इन जगहों पर दशहरा के दिन नहीं होता रावण दहन, लोग मनाते हैं शोक
India Daily Live
2024/10/12 11:16:34 IST
दशहरा
हिंदू धर्म में दशहरा त्योहार का बहुत बड़ा महत्व है. इस त्योहार को सभी लोग धूमधाम से मनाया जाता है.
Credit: Pinterestरावण दहन
ये त्योहार असत्य पर सत्य की जीत के रूप को दर्शाता है. दशहरा के दिन भारत देश में लोग रावण का पुतला बनाकर उसका दहन करते हैं.
Credit: Pinterestरावण
हालांकि, भारत में कई ऐसी जगहें हैं जहां दशहरा के दिन रावण का दहन नहीं किया जाता है.
Credit: Pinterestशोक
दरअसल, कुछ जगहें ऐसी हैं जहां दशहरा के दिन शोक मनाया जाता है.
Credit: Pinterestत्योहार
चलिए जानते हैं उन जगहों के बारे में जहां दशहरा का त्योहार नहीं मनाया जाता है.
Credit: Pinterestबैंगलोर
बैंगलोर में कुछ समुदाय ऐसे हैं जो रावण की पूजा करते हैं. दशहरा के दिन उनकी पूजा अर्चना के साथ शिव भक्त में रावण की पूजा की जाती है.
Credit: Pinterestकांकेर
दशहरा के दिन कांकेर के लोग रावण के पुतले का दहन नहीं करते हैं बल्कि उनके ज्ञान और उनका स्मरण करते हैं.
Credit: Pinterestकांगडा
ऐसा कहा जाता है कि रावण ने भगवान शिव को प्रसन्न करने और आत्म लिंग के लिए यहां घोर तपस्या की थी. मान्यता है कि ये लिंग कर्नाटक के गोकर्ण में स्थापित है. ऐसे में कांगड़ा के लोग रावण को भगवान शिव का सबसे बड़ा भक्त मानते हैं.
Credit: Pinterestमंदसौर
मध्य प्रदेश और राजस्थान के बॉर्डर पर स्थित मंदसौर एक ऐसी जगह है जहां रावण को पूजा जाता है. यहां रावण की पत्नी मंदोदरी का जन्म हुआ था. ऐसे में मंदोदरी रावण का ससुराल माना जाता है.
Credit: Pinterest