दशहरा का त्योहार आज, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
India Daily Live
2024/10/12 09:20:18 IST
विजयादशमी
आज यानी 12 अक्टूबर 2024 पूरा भारत विजयादशमी का त्योहार धूमधाम से मना रहा है. इस दिन को लेकर कई मान्यताएं हैं.
Credit: Pinterestरावण का वध
दशमी के दिन ही मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने दस सिर वाले रावण का वध किया था. इस वजह से दशहरा के दिन रावण का पुतला जलाया जाता है.
Credit: Pinterestशुभ मुहूर्त
इस साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 12 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू होगी जिसका समापन 13 अक्टूबर 2024, सुबह 09 बजकर 08 मिनट पर होगा. उदया तिथि के अनुसार दशमी 12 अक्टूबर को मनाई जाएगी.
Credit: Pinterestशस्त्र पूजन
दशहरा के दिन शस्त्र पूजन भी होती है. इस साल शस्त्र पूजन के लिए शुभ मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 02 मिनट से शुरू होगा, जो दोपहर 2 बजकर 48 मिनट पर समाप्त होगा.
Credit: Pinterestस्नान करें
दशहरा के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें. इसके बाद गेहूं या चने से दशहरा की प्रतिमा बनाएं.
Credit: Pinterestगाय का गोबर
इसके बाद गाय के गोबर से 9 गोले और 2 कटोरिया बनाएं. इसके बाद 1 कटोरी में सिक्के और दूसरी में रोली, चावल, जौ और फल रखें.
Credit: Pinterestदान करें
यह करने के बाद प्रतिमा को केला, जौ, गुड़ और मूली अर्पित करें. इस दिन दान करना भी बेहद शुभ माना जाता है.
Credit: Pinterestबड़ों का आशीर्वाद लें
आज के दिन कोई चीज दान करें और गरीबों को भोजन कराएं. पूजा खत्म होने के बाद बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लें.
Credit: Pinterestडिस्क्लेमर
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
Credit: Pinterest