India Daily Webstory

Parshuram Jayanti पर करें ये छोटा सा उपाय, चुटकियों में खुल जाएगी किस्मत


Anvi Shukla
Anvi Shukla
2025/04/29 09:45:22 IST
परशुराम जयंती

परशुराम जयंती

    परशुराम जयंती हिंदू धर्म में खास मानी जाती है और इस बार यह 29 अप्रैल को पूरे श्रद्धा से मनाई जाएगी.

India Daily
Credit: social media
भगवान परशुराम और मां लक्ष्मी की पूजा

भगवान परशुराम और मां लक्ष्मी की पूजा

    इस दिन भगवान परशुराम और मां लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि और धन की वृद्धि होती है.

India Daily
Credit: social media
क्यों है परशुराम जयंती खास?

क्यों है परशुराम जयंती खास?

    कहा जाता है कि परशुराम जयंती पर विशेष उपाय करने से बिगड़ी किस्मत भी चमक उठती है और शुभ फल मिलते हैं.

India Daily
Credit: social media
आजमाएं यह खास उपाय

आजमाएं यह खास उपाय

    परशुराम जयंती पर एक खास पाठ करने से जीवन में आ रही बाधाएं दूर हो सकती हैं और किस्मत चमक सकती है.

India Daily
Credit: social media
परमेश्वर स्तोत्र का पाठ करें

परमेश्वर स्तोत्र का पाठ करें

    इस दिन परमेश्वर स्तोत्र का पाठ करने से भाग्य खुलता है और अच्छे दिनों की शुरुआत होती है.

India Daily
Credit: social media
स्तोत्र का सरल अर्थ

स्तोत्र का सरल अर्थ

    स्तोत्र में बताया गया है कि भगवान के शरण में आने से सारे पाप मिटते हैं और जीवन में सुख-शांति आती है.

India Daily
Credit: social media
स्तोत्र पाठ करने की विधि

स्तोत्र पाठ करने की विधि

    परमेश्वर स्तोत्र का पाठ शांत मन से, स्नान कर साफ स्थान पर बैठकर करना चाहिए ताकि पूरी कृपा प्राप्त हो सके.

India Daily
Credit: social media
स्तोत्र पाठ करने के फायदे

स्तोत्र पाठ करने के फायदे

    स्तोत्र पढ़ने से मन शांत होता है, दुख दूर होते हैं और जीवन में स्थायी सुख और आनंद का अनुभव होता है.

India Daily
Credit: social media
किस दिन करें स्तोत्र पाठ?

किस दिन करें स्तोत्र पाठ?

    वैसे तो कभी भी कर सकते हैं, लेकिन परशुराम जयंती जैसे खास दिन पर इसका पाठ करने से विशेष फल मिलता है.

India Daily
Credit: social media

परशुराम जयंती का संदेश

    इस दिन भगवान से प्रार्थना करें कि वह आपके जीवन से दुखों को दूर करें और नई शुरुआत का आशीर्वाद दें.

Credit: social media
More Stories