
Parshuram Jayanti पर करें ये छोटा सा उपाय, चुटकियों में खुल जाएगी किस्मत
Anvi Shukla
2025/04/29 09:45:22 IST

परशुराम जयंती
परशुराम जयंती हिंदू धर्म में खास मानी जाती है और इस बार यह 29 अप्रैल को पूरे श्रद्धा से मनाई जाएगी.
Credit: social media
भगवान परशुराम और मां लक्ष्मी की पूजा
इस दिन भगवान परशुराम और मां लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि और धन की वृद्धि होती है.
Credit: social media
क्यों है परशुराम जयंती खास?
कहा जाता है कि परशुराम जयंती पर विशेष उपाय करने से बिगड़ी किस्मत भी चमक उठती है और शुभ फल मिलते हैं.
Credit: social media
आजमाएं यह खास उपाय
परशुराम जयंती पर एक खास पाठ करने से जीवन में आ रही बाधाएं दूर हो सकती हैं और किस्मत चमक सकती है.
Credit: social media
परमेश्वर स्तोत्र का पाठ करें
इस दिन परमेश्वर स्तोत्र का पाठ करने से भाग्य खुलता है और अच्छे दिनों की शुरुआत होती है.
Credit: social media
स्तोत्र का सरल अर्थ
स्तोत्र में बताया गया है कि भगवान के शरण में आने से सारे पाप मिटते हैं और जीवन में सुख-शांति आती है.
Credit: social media
स्तोत्र पाठ करने की विधि
परमेश्वर स्तोत्र का पाठ शांत मन से, स्नान कर साफ स्थान पर बैठकर करना चाहिए ताकि पूरी कृपा प्राप्त हो सके.
Credit: social media
स्तोत्र पाठ करने के फायदे
स्तोत्र पढ़ने से मन शांत होता है, दुख दूर होते हैं और जीवन में स्थायी सुख और आनंद का अनुभव होता है.
Credit: social media
किस दिन करें स्तोत्र पाठ?
वैसे तो कभी भी कर सकते हैं, लेकिन परशुराम जयंती जैसे खास दिन पर इसका पाठ करने से विशेष फल मिलता है.
Credit: social mediaपरशुराम जयंती का संदेश
इस दिन भगवान से प्रार्थना करें कि वह आपके जीवन से दुखों को दूर करें और नई शुरुआत का आशीर्वाद दें.
Credit: social media