इंजीनियर से लेकर प्रोफेसर तक... ये हैं प्रेमानंद महाराज के शिष्य
Gyanendra Tiwari
2023/12/11 09:05:48 IST
प्रेमानंद महाराज
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज को आज पूरा भारत वर्ष जानता है. उनके प्रवचनों को देश-विदेश में बैठे लोग सुनते हैं.
वचन
उनके द्वारा बोला गया हर एक वचन भक्तों को कुछ न कुछ सिखा जाता है.
विराट कोहली भी ले चुके हैं आशीर्वाद
उनके पास बड़े-बड़े लोग आशीर्वाद लेने आते हैं. आपने देखा होगा कि क्रिकेटर विराट कोहली भी प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेने गए थे.
प्रेमानंद महाराज के भक्त
प्रेमानंद महाराज के भक्त उनकी सेवा के लिए सदैव उपस्थित रहते हैं.
भक्त
उनके आसपास दिखने वाले साधू उनके भक्त हैं. इनके बारे में जान आप हैरान रह जाएंगे.
नौकरी
उनके ये भक्त लाखों-करोड़ों रुपए की नौकरी किया करते थे. लेकिन अब वो साधु बन चुके हैं.
बाबा नवल नागरी
नवल नागरी बाबा, प्रेमानंद महाराज के प्रिय भक्तों में से एक हैं. उन्होंने 2008 से 2017 तक इंडियन आर्मी में अपनी सेवाएं दी. 2016 में वृंदावन आने के बाद जब प्रेमानंद महाराज के प्रवचन को सुना तो उन्होंने साधु धर्म अपनाने का फैसला लिया.
बाबा श्याम सुखदानी
बाबा श्याम सुखदानी पहले इंजीनियर हुआ करते थे. लेकिन प्रेमानंद महाराज के वीडियो देख जब वो वृंदावन आए तो यहीं के हो गए और भक्त बन गए.
बाबा आनंद प्रसाद
बाबा आनंद प्रसाद पहले दिल्ली के बिजनेसमैन हुआ करते थे. लेकिन अब वो प्रेमानंद महाराज के भक्त हैं.
बाबा महामाधुरी
बाबा महामाधुरी जी महाराज प्रोफेसर थे लेकिन जब उन्होंने कृष्ण भक्ति को समझा तो सब कुछ छोड़-छाड़ कर वृंदावन आ गए.