अब कितने बजे उठेंगे और कब सोएंगे रामलला? जानिए
India Daily Live
2024/10/02 14:50:29 IST
रामलला के दर्शन और आरती के समय में बदलाव
अयोध्या राम मंदिर में रामलला के दर्शन और आरती के समय में बदलाव किया गया है. यह बदलाव नवरात्रि तक जारी रहेगा. मंदिर प्रशासन की तरफ राम मंदिर के पूरे दिन का नया शेड्यूल जारी किया है.
Credit: Social Mediaक्यों बदला रामलला के दर्शन का समय?
राम मंदिर में 3 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में रामलला के दर्शन अवधि में बदलाव किया गया है.
Credit: Social Media30 मिनट की देरी से रामलला का दर्शन प्रारम्भ
अब 30 मिनट की देरी से रामलला का दर्शन प्रारम्भ होगा. इसके साथ ही शयन आरती के समय में भी अवधि को घटा दिया गया है. इसके साथ ही दर्शनार्थियों को राम मंदिर में दर्शन पूजन के लिए एक घंटे का समय घटा दिया है.
Credit: Social Mediaकल से इस समय होगी आरती
श्रीराम जन्म भूमि के सदस्य डाक्टर अनिल मिश्र ने बताया कि 3 अक्टूबर से सुबह मंगला आरती प्रातः 4.00 बजे के स्थान पर 4.30 होगी.
Credit: Social Media श्रंगार आरती प्रातः काल
श्रंगार आरती प्रातः 6.00 बजे के स्थान पर 6.30 बजे, शयन आरती रात्रि 10.00 बजे के स्थान पर 9.30 बजे होगी.
Credit: Social Mediaप्रातः दर्शन का समय बदला
प्रातः 6.30 बजे के स्थान पर 7.00 बजे मंदिर में दर्शन प्रारंभ होगा. वहीं, दोपहर 12.00 बजे भोग आरती के बाद 12.30 बजे से 01.30 बजे तक मंदिर बंद रहेगा
Credit: Social Mediaरात्रि 9.00 बजे तक दर्शन
इसके बाद 1.30 से रात्रि 9.00 बजे तक दर्शन होगा.
Credit: Social Mediaरामलला के दर्शन अवधि में बदलाव
रामलला के दर्शन अवधि में सुबह पहले 6:30 बजे दर्शन प्रारंभ होता था लेकिन नवरात्र के दौरान यह व्यवस्था आधे घंटे देरी से शुरू होगी.
Credit: Social Mediaशारदीय नवरात्र तक के लिए बदला समय
राम मंदिर में पूजन व्यवस्था प्रभारी गोपाल जी राव ने बताया कि यह व्यवस्था शारदीय नवरात्र तक के लिए है.
Credit: Social Media