मां कात्यायनी की पूजा करते समय जरूर पढ़ें ये मंत्र, मनोकामना होगी पूरी!
Anvi Shukla
2025/04/03 11:10:53 IST
चैत्र नवरात्री का पांचवां दिन
चैत्र नवरात्रि के दिन 5 पर मां कात्यायनी की पूजा विशेष रूप से महत्वपूर्ण है.
Credit: pinterestआज के दिन का रंग
भक्तों को पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए और मां की पूजा करनी चाहिए.
Credit: pinterestउपवास का महत्व
उपवास रखने से पूजा का प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है और आध्यात्मिक शक्ति में वृद्धि होती है.
Credit: pinterestमां कात्यायनी
मां कात्यायनी शक्तिशाली और दानवों से रक्षा करने वाली हैं, उनकी पूजा से सुख-समृद्धि और शक्ति प्राप्त होती है.
Credit: pinterestमंत्रो का जाप
मंत्रों के जाप से देवी का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिससे जीवन में सुख, समृद्धि और आध्यात्मिक शक्ति बढ़ती है.
Credit: pinterestइस मंत्र का करें जाप
प्रमुख मंत्र: 'ॐ देवी कात्यायन्यै नमः॥'
Credit: pinterestमंत्रों का जाप करने से लाभ
मंत्रों के जाप से देवी का आशीर्वाद मिलता है, जिससे जीवन में सुख, समृद्धि और आध्यात्मिक शक्ति प्राप्त होती है.
Credit: pinterest'चन्द्रहासोज्ज्वलकरा' मंत्र
'चन्द्रहासोज्ज्वलकरा' मंत्र के जाप से देवी की शक्तियों को जागृत किया जाता है, जिससे आध्यात्मिक शक्ति बढ़ती है.
Credit: pinterestमां कात्यायनी की पूजा
मां कात्यायनी की पूजा और मंत्र जाप से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आता है और हर बाधा दूर होती है.
Credit: pinterestUntitled_design_-_2025-04-03T102429.684_
मां कात्यायनी की पूजा से हर बाधा और संकट दूर होते हैं.
Credit: pinterest