नवरात्रि स्पेशल: मां स्याही देवी मंदिर की मूर्ति का क्या है अनोखा रहस्य?


Princy Sharma
2025/04/01 09:44:00 IST

अल्मोड़ा जिला

    अल्मोड़ा जिला में एक ऐसा मंदिर हैं जहां माता की मूर्ति दिन में तीन बार अपना रूप बदलती है.

Credit: Pinterest

स्याही देवी का मंदिर

    यह स्याही देवी का प्राचीन मंदिर है जो अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर हवालबाग ब्लॉक में शीतलाखेत की ऊंची पहाड़ियों पर स्थित है.

Credit: Pinterest

मंदिर के पुजारी ने क्या कहा?

    स्याही देवी मंदिर के पुजारी जीवन नाथ गोस्वामी मंदिर में माता की मूर्ति के बारे बताया है कि दिन में तीन रूप दिखाई देते हैं.

Credit: Pinterest

तीन रूप

    उनका कहना है कि सुबह माता का रूप सुनहरा, दिन में काला और शाम को सांवला हो जाता है.

Credit: Pinterest

कब हुआ मंदिर का निर्माण?

    मंदिर के पुजारी के मुताबिक, इस मंदिर का निर्माण कत्यूरी शासन काल में हुआ था. इस मंदिर को कत्यूरी राजाओं ने एक रात के अंदर बनवाया था.

Credit: Pinterest

घना जंगल

    पहले यह मंदिर लगभग आधा किलोमीटर दूर घने जंगल में था. जंगल में मौजूद जानवरों के डर के कारण वहां ज्यादा भक्त नहीं आते थे.

Credit: Pinterest

स्वामी विवेकानंद ने की थी तपस्या

    ऐसे में कत्यूरी राजाओं ने इस मंदिर का निर्माण शीतलाखेत की ऊंची पहाड़ियों पर कराया है. स्वामी विवेकानंद ने कुछ दिनों तक पुराने मंदिर में तपस्या भी की थी.

Credit: Pinterest

नवरात्रि

    नवरात्रि के दौरान दूर-दूर से भक्त माता स्याही देवी के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने यहां पहुंचते हैं.

Credit: Pinterest
More Stories