इन चीजों का चैती छठ पूजा में करें इस्तेमाल, सुख-शांति का होगा वास!


Princy Sharma
2025/04/01 10:39:50 IST

चैती छठ पूजा

    आज, 1 अप्रैल 2025 से चैती छठ पूजा का आरंभ हो गया है. चैती छठ पूजा  में छठी मैया की पूजा-अर्चना करते हैं.

Credit: Pinterest

उपवास

    चैती छठ पूजा में भक्त उपवास रखते हैं और उगते तथा डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं.

Credit: Pinterest

खास वस्तुएं

    चैती छठ पूजा में कुछ खास वस्तुओं का इस्तेमाल करना जरूरी माना जाता है. इन चीजों के बिना पूजा अधूरी मानी जाती है. चलिए विस्तार से जानते हैं.

Credit: Pinterest

बांस की टोकरी और सूप

    चैती छठ पूजा में बांस की टोकरी और सूप का खास स्थान है. यह ग प्रसाद और पूजा सामग्री रखने के लिए किया जाता है.

Credit: Pinterest

ठेकुआ

    चैती छठ पूजा में ठेकुआ प्रमुख प्रसाद है. इसके अलावा खजूर, चना, नारियल, केला, और मूली भी अर्पित की जाती है.

Credit: Pinterest

गन्ना

    छठ पूजा के दौरान गन्ना शुभता और समृद्धि प्रतिक होता है. गन्ना को  पूजा स्थल पर स्थापित करते हैं और अर्घ्य के समय इसका इस्तेमाल किया जाता है.

Credit: Pinterest

लाल-पीला वस्त्र

    चैती छठ पूजा के दौरान लाल-पीले रंग के वस्त्र पहनना बहुत शुभ माना जाता है. ये रंग ऊर्जा और सकारात्मकता दर्शाता है.

Credit: Pinterest

दीपक और गंगाजल

    चैती छठ पूजा में दीपक और गंगाजल बहुत शुभ होता है. यह सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है.

Credit: Pinterest

कांसे या तांबे लोटे में जल

    चैती छठ पूजा में कांसे या तांबे लोटे में जल का इस्तेमाल करना शुभ होता है.

Credit: Pinterest

डिस्क्लेमर

    यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

Credit: Pinterest
More Stories