ये है बसंत पंचमी की पूजा का शुभ मुहूर्त, नोट कर लें समय
Antima Pal
2025/02/01 22:51:15 IST
2 फरवरी को मनाया जाएगा त्योहार
इस साल बसंत पंचमी का पर्व 2 फरवरी को मनाया जाएगा.
Credit: social mediaदेवी मां सरस्वती की होती है पूजा
इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा की जाती है.
Credit: social mediaबसंत ऋतु के आगमन का भी प्रतीक
बसंत पंचमी 2025 का त्योहार बसंत ऋतु के आगमन का भी प्रतीक है.
Credit: social mediaपूरे भारत में मनाया जाता है त्योहार
बसंत पंचमी पूरे भारत में महान सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व रखती है.
Credit: social mediaदेवी सरस्वती का हुआ था जन्म
ऐसा माना जाता है कि बुद्धि, ज्ञान की प्रतीक देवी सरस्वती का जन्म इसी दिन हुआ था.
Credit: social mediaबसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त
बसंत पंचमी पर दोपहर 12.13 से लेकर 12.56 तक शुभ मुहूर्त रहेगा.
Credit: social mediaनोट कर लें समय
साथ ही रात 08.24 बजे से 09.53 बजे तक अमृतकाल रहेगा.
Credit: social mediaपीले रंग का लगाया जाता है भोग
इस दिन मां सरस्वती को पीले रंग के भोग और फूल अर्पित किए जाते हैं.
Credit: social media