बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, डॉक्टर्स से भी पहले बीमारी का पता लगाएगा AI
Antima Pal
2025/04/02 12:39:15 IST
भविष्यवाणी की कई बार होती है चर्चा
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी को लेकर कई बार चर्चा होती है.
Credit: Social Media सालों पहले की थी भविष्यवाणी
कई बातें ऐसी हैं जो बाबा वेंगा ने सालों पहले ही कह दी थी.
Credit: Social Media नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताया था
जी हां बाबा वेंगा ने सालों पहले कहा था कि आने वाले समय में एक नई टेक्नोलॉजी आएगी.
Credit: Social Media डॉक्टरों से पहले AI बताएगा बीमारी
यह टेक्नोलॉजी डॉक्टरों से भी तेज लोगों की बीमारियों का पता लगा सकेगी.
Credit: Social Media AI की मदद से कई चीजों में आ रही रफ्तार
आज के समय में AI की मदद से कई चीजें में रफ्तार हो रही है.
Credit: Social Media भविष्य के बारे में पहले ही बता चुकीं बाबा वेंगा
बता दें कि बाबा वेंगा एक ऐसी महिला थीं जो भविष्य के बारे में काफी पहले बता चुकी हैं.
Credit: Social Media 1996 में हुई थी मृत्यु
बाबा वेंगा का जन्म 1911 में हुआ था और इनकी मृत्यु 1996 में हो गई थी.
Credit: Social Media बाबा वेंगा की कही हुई बात होती है सच
2024 में टेक्नोलॉजी की दुनिया में आया बदलाव बाबा वेंगा की कही हुई बात को सच साबित कर रहा है.
Credit: Social Media बाबा वेंगा ने मरने से पहले ही किया था खुलासा
मरने से पहले ही बाबा वेंगा ने कई ऐसी बातें कही थी जो अब सच हो रही है.
Credit: Social Media