कार या बाइक से करते हैं सफर तो करें ये 9 उपाय, कभी नहीं होगा एक्सीडेंट


India Daily Live
2024/06/19 18:23:31 IST

बढ़ रहे हैं दुर्घटना के केस

    बढ़ते ट्रैफिक के साथ एक्सीडेंट भी बढ़ने लगे हैं. अनहोनी से बचने के लिए ज्योतिष में कुछ उपाय बताए गए हैं, जिनको आप अपना सकते हैं.

Credit: pexels

पक्षियों को खिलाएं दाल

    पक्षियों को लाल मसूर की दाल खिलाने से दुर्घटना से बचाव होता है.

Credit: pexels

गुड़ चने का लगाएं भोग

    हनुमान जी को गुड़ चने का भोग लगाएं और इसके बाद उसे बांट दें.

Credit: pexels

बांटे मिठाई

    विधवा महिलाओं की इच्छा के अनुसार मिठाई वितरित करें.

Credit: pexels

झंडा लगाएं

    घर की छत पर लाल झंडा (पताका) लगाएं.

Credit: pexels

लाल फूल करें अर्पित

    हनुमान जी को लाल फूल अर्पित करें और कर्पूर जलाएं.

Credit: pexels

नारियल का करें उपाय

    नारियल पर मौली लपेटकर हनुमान मंदिर में चढ़ाएं.

Credit: pexels

चमेली के तेल का दीपक

    हनुमान मंदिर में मिट्टी के दीपक में चमेली का तेल डालकर जलाएं.

Credit: pexels

मीठा खाकर न निकलें

    घर से मीठा खाकर नहीं निकलना चाहिए. अगर जरूरी हो तो कुल्ला करके ही निकलें.

Credit: pexels
More Stories