कार या बाइक से करते हैं सफर तो करें ये 9 उपाय, कभी नहीं होगा एक्सीडेंट
India Daily Live
2024/06/19 18:23:31 IST
बढ़ रहे हैं दुर्घटना के केस
बढ़ते ट्रैफिक के साथ एक्सीडेंट भी बढ़ने लगे हैं. अनहोनी से बचने के लिए ज्योतिष में कुछ उपाय बताए गए हैं, जिनको आप अपना सकते हैं.
Credit: pexelsपक्षियों को खिलाएं दाल
पक्षियों को लाल मसूर की दाल खिलाने से दुर्घटना से बचाव होता है.
Credit: pexelsगुड़ चने का लगाएं भोग
हनुमान जी को गुड़ चने का भोग लगाएं और इसके बाद उसे बांट दें.
Credit: pexelsबांटे मिठाई
विधवा महिलाओं की इच्छा के अनुसार मिठाई वितरित करें.
Credit: pexelsझंडा लगाएं
घर की छत पर लाल झंडा (पताका) लगाएं.
Credit: pexelsलाल फूल करें अर्पित
हनुमान जी को लाल फूल अर्पित करें और कर्पूर जलाएं.
Credit: pexelsनारियल का करें उपाय
नारियल पर मौली लपेटकर हनुमान मंदिर में चढ़ाएं.
Credit: pexelsचमेली के तेल का दीपक
हनुमान मंदिर में मिट्टी के दीपक में चमेली का तेल डालकर जलाएं.
Credit: pexelsमीठा खाकर न निकलें
घर से मीठा खाकर नहीं निकलना चाहिए. अगर जरूरी हो तो कुल्ला करके ही निकलें.
Credit: pexels