रामनवमी स्पेशल: उत्तराखंड के किस मंदिर में राम के पादुका की होती है पूजा?


Babli Rautela
2025/04/06 10:27:58 IST

रामशिला मंदिर

    उत्तराखंड के अल्मोड़ा में स्थित रामशिला मंदिर 400 साल पुरानी ऐतिहासिक धरोहर है, जहां भगवान राम के शिला रूपी चरण मौजूद हैं.

Credit: Social Media

मंदिर का इतिहास

    1588 में राजा रुद्रचन्द ने मल्ला महल के पास इस मंदिर की स्थापना की, जिसमें राम के चरण स्थापित किए गए.

Credit: Social Media

रामशिला मंदिर की खासियत

    यहां भगवान राम की चरण पादुकाओं के साथ माता और भैरव भी विराजमान हैं.

Credit: Social Media

रामनवमी पर श्रद्धालुओं की भीड़

    रामनवमी के दिन हजारों भक्त सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए उमड़ते हैं.

Credit: Social Media

मनोकामना पूर्ति का केंद्र

    श्रद्धालु सच्चे मन से मांगी हर इच्छा पूरी होने की कामना लेकर आते हैं.

Credit: Social Media

मंदिर का पुरातात्विक महत्व

    400 साल से अधिक पुराना यह मंदिर पुरातत्व के नजरिए से भी खास है.

Credit: Social Media

भक्तों का विश्वास

    मनोकामना पूरी होने पर भक्त दोबारा आकर प्रसाद चढ़ाते हैं.

Credit: Social Media
More Stories