
बाथरूम में भूलकर भी न रखें ये 9 चीजें, वरना हो सकते हैं कंगाल
India Daily Live
2024/06/03 15:56:03 IST

टूटी चप्पल
बाथरूम में टूटी चप्पल नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनती है. इस कारण इनको बाथरूम में नहीं रखना चाहिए.
Credit: pexels
टूटा हुआ शीशा
घर के बाथरूम में टूटे हुए शीशे को नहीं रखना चाहिए. इससे धन की हानि होती है.
Credit: freepik
गंदा टॉयलेट
गंदा टॉयलेट दुर्भाग्य लाता है. इसके साथ ही घर में दुख आते हैं.
Credit: pexels
खाली बाल्टी
बाथरूम में खाली बाल्टी नहीं रखनी चाहिए. खाली बाल्टी दुर्भाग्य का कारण बनती है.
Credit: pexels
फोटो
नहाने वाली जगह पर किसी भी तरह की तस्वीर नहीं होनी चाहिए.
Credit: pexels
पौधे
बाथरूम में पौधे नहीं रखने चाहिए. इससे वास्तु दोष लगता है.
Credit: pexels
गीले कपड़े
बाथरूम में कभी भी गीले कपड़े नहीं छोड़ने चाहिए. इससे सूर्य दोष लगता है.
Credit: pexels
टूटे बाल
बाथरूम में कभी भी टूटे बाल नहीं छोड़ने चाहिए. इससे शनि और मंगल को दोष बनता है.
Credit: freepik
पोछा
बाथरूम में गंदा पोछा नहीं छोड़ना चाहिए. इसके साथ ही झाड़ू भी नहीं रखनी चाहिए.
Credit: pexels