Samudrika Shastra : बेहद भाग्यशाली होती हैं ऐसी लड़कियां


Mohit Tiwari
2023/12/17 20:56:20 IST

समुद्रशास्त्र में हुआ है उल्लेख

    समुद्रशास्त्र में कुछ ऐसे चिह्न बताए गए हैं, जो यदि किसी लड़की के होते हैं तो वह काफी भाग्यशाली होती है.

तिल

    जिन लड़कियों के शरीर के बाएं हिस्से में अधिक तिल होते हैं, वे अपने परिवार के साथ ही पति के लिए भी काफी अधिक भाग्यशाली होती हैं.

Credit: pexels

शुभ चिह्न

    जिन लड़कियों के पैर के तलवे में शंख, कमल या फिर चक्र का चिह्न होता है. वे काफी भाग्यशाली होती है.

Credit: pexels

पैर का अंगूठा

    जिन लड़कियों के पैर का अंगूठा चौड़ा होने के साथ ही गोलाई के साथ लालिमा लिए हुए होता है, वे खुद से ज्यादा दूसरों के लिए भाग्यशाली या किस्मत वाली होती हैं.

Credit: pexels

चौड़ा माथा

    सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लड़कियों का माथा चौड़ा होता है, उनकी किस्मत अच्छी होती है. इसके साथ ही जिसका माथा तीन अंगुल चौड़ा हो और चंद्रमा के आकार का हो तो ऐसी लड़कियां बेहद धन लेकर आती हैं.

Credit: pexels

लंबी अंगुलियां

    जिन लड़कियों की अंगुलियां काफी लंबी होती हैं. वे अपने पति के लिए लकी साबित होती हैं.

Credit: pexels

भौंह

    जिस लड़की की भौंह धनुष के समान झुकी हों और आपस में सटी नहीं हों, वे भाग्यशाली मानी जाती हैं.

Credit: pexels

नाक पर तिल या मस्सा

    जिन लड़कियों की नाक के अगले हिस्से पर तिल या मस्सा होता है, वे भी किस्मत की धनी होती हैं.

Credit: pexels

बड़ी आंखें

    जिस लड़की की आंखें बड़ी होती हैं और हिरण के समान होती हैं. वे लड़कियां काफी लकी होती हैं.

More Stories