Garuda Purana: इन 9 लोगों के घर कभी न खाएं खाना, वरना जीवनभर पड़ेगा पछताना


India Daily Live
2024/07/07 17:07:08 IST

नशे का व्यापार करने वाला

    नशे से कई घर बर्बाद होते हैं. इस कारण इसको बेचने वाले के घर खाना खाने से आपको भी उसके पाप का फल मिलेगा.

Credit: pexels

क्रोधी

    क्रोधी व्यक्ति के घर भोजन करने से क्रोध के गुण खाना खाने वाले व्यक्ति के अंदर भी प्रवेश कर जाते हैं.

Credit: pexels

निर्दयी व्यक्ति

    निर्दयी व्यक्ति के घर कभी भी भोजन नहीं करना चाहिए. इससे हमारे अंदर भी वही प्रवत्ति आती है.

Credit: freepik

ब्याजखोर

    ब्याज का धंधा करने वाले अनुचित तरीके से भी धन कमाते हैं. ऐसे लोगों के यहां भोजन करने से अशुभ फल मिलता है.

Credit: pexels

अपराधी

    अपराधी व्यक्ति के यहां खाना खाने से उसके पापों का असर हमारे ऊपर भी पड़ता है.

Credit: pexels

निंदक व्यक्ति

    निंदक व्यक्ति पाप के भागीदार होते हैं. इस कारण उनके यहां भोजन करने से पाप आपको भी लगेगा.

Credit: freepik

किन्नर

    गरुड़ पुराण के अनुसार किन्नर के यहां भोजन नहीं करना चाहिए. इनको दान देना चाहिए.

Credit: pexels

चरित्रहीन व्यक्ति

    जो व्यक्ति चरित्रहीन होता है, उसके घर पर कभी भी भोजन नहीं करना चाहिए, क्योंकि उसके पापों का फल भोजन करने वाले पर भी पड़ता है.

Credit: pexels

अस्वस्थ व्यक्ति

    जो व्यक्ति अस्वस्थ है, उसके घर कभी भी भोजन नहीं करना चाहिए. हालांकि यह बात उस समय पर लिखी गई थी, जब अच्छा इलाज मौजूद नहीं था.

Credit: pexels
More Stories