सुबह उठकर नहीं करने चाहिए ये काम, होता है भारी नुकसान


India Daily Live
2024/06/08 15:33:58 IST

नहीं करने चाहिए कुछ काम

    ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार सुबह उठकर कुछ कामों को करने से बचना चाहिए.

Credit: pexels

न देखें परछाई

    सुबह उठकर आपको अपनी या किसी और की परछाई नहीं देखनी चाहिए.

Credit: pexels

जूठे बर्तन

    सुबह उठने के बाद व्यक्ति को जूठे बर्तन नहीं देखने चाहिए.

Credit: pexels

आईना

    सुबह उठकर तुरंत ही आईना नहीं देखना चाहिए. इससे रातभर की सारी नकारात्मक ऊर्जा आपके अंदर चली जाती है.

Credit: pexels

सुबह-सुबह न रोएं

    सुबह के समय पर आपको रोना नहीं चाहिए.

Credit: pexels

झगड़ा

    सुबह उठकर किसी से भी झगड़ा न करें. इससे शनिदेव नाराज होते हैं.

Credit: pexels

बुजुर्गों का न करें अपमान

    सुबह के समय और कभी भी बुजुर्गों का अपमान न करें.

Credit: pexels

बासी भोजन या नशा

    सुबह उठकर बासा भोजन या फिर नशा न करें.

Credit: pexels

प्रणय संबंध

    सुबह-सुबह कभी भी पति-पत्नी को प्रणय संबंध नहीं बनाने चाहिए.

Credit: pexels
More Stories