लगातार 40 दिनों तक अयोध्या की फिजाओं को महकाएगी यह 108 फीट लंबी अगरबत्ती


Gyanendra Tiwari
2024/01/19 11:54:05 IST

प्राण प्रतिष्ठा

    22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है, उससे पहले ही अयोध्या की हवा महकने लगी है.

सुगंधित वातावरण

    अयोध्या अपने राम के लिए पूरी तरह से सज चुकी है. वातावरण सुगंधित हो चुका है.

108 फीट लंबी अगरबत्ती

    गुजरात से अयोध्या पहुंची 108 फीट लंबी अगरबत्ती को 16 जनवरी को प्रज्वलित किया गया.

9 दिन में पहुंची अयोध्या

    9 दिन में अयोध्या पहुंची इस अगरबत्ती की खुशबू अयोध्या कि फिजाओं में घुल गई है.

40 दिनों तक महकती रहेगी अयोध्या

    यह अगरबत्ती लगातार 40 दिनों तक अयोध्या को सुगंधित रखेगी. इसकी खुशबू अयोध्या आने वाले हर एक व्यक्ति का स्वागत करने के लिए तैयार है.

अयोध्या में होने का एहसास

    इस अगरबत्ती की सुगंध अयोध्या की हवा में तैरने लगी है. यह राम भक्तों को अयोध्या में होने का एहसास कराएगी.

अगरबत्ती के साथ धूप बत्ती

    इस अगरबत्ती के साथ गुजरात के वडोदरा जिले से 610 किलो की धूप बत्ती भी अयोध्या पहुंची है.

More Stories