T20 World Cup 2024: ICC T20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में एक अजब मैच देखने को मिला जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही USA जैसी छोटी टीम से शिकस्त खा गई. बता दें कि USA की क्रिकेट टीम ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को 5 रन से हरा दिया. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम्स की बाढ़ आ गई है. इसी बीच Zomato ने भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की परफॉर्मेंस पर चुटकी ली है.
Zomato ने अपने आधिकारिक X पर एक पोस्ट करते हुए कहा है, “भाई, रविवार को एड स्लॉट ले या ना”? इस पोस्ट के जरिए पाकिस्तान की परफॉर्मेंस पर सवाल उठाए गए हैं. इसी बीच Zomato की कॉम्पेटीटर Swiggy ने भी इस मजाक में हिस्सा ले लिया है. Swiggy ने लिखा, “लगता है USA जाकर ज्यादा बर्गर पिज्जा खा लिए.”
भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप मैचों में पहले 7 बार भिड़ चुकी हैं. 2007 में दो बार (एक बार फाइनल में), 2012, 2014, 2016, 2021 और 2022 में. लेकिन 2009 और 2010 में ये दोनों टीमें आमने-सामने नहीं आई हैं. बता दें कि 7 मुकाबलों में, भारत ने 6 बार जीत हासिल की है, जिसमें 2007 में बॉल-आउट और फाइनल में जीत समेत 2022 में ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली का रन चेज शामिल है.
पाकिस्तान ने दुबई में 2021 में हुए वर्ल्ड कप मुकाबले में केवल एक ही बार जीत दर्ज की है. आखिरी बार दोनों टीमों का सामना T20 वर्ल्ड कप में अक्टूबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खचाखच भरे मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में हुआ था.
9 जून को टी20 विश्व कप 2024 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच तगड़ी भिड़ंत देखने को मिलेगी. यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया गया है. इस मैदान पर बल्लेबाजी मुश्किल तो गेंदबाजी में मदद मिलेगी.