menu-icon
India Daily

बोल्ड अंदाज में Zomato डिलीवरी गर्ल ने बिना हेलमेट के चलाई बाइक, Video ऐसा कि कंपनी को देनी पड़ी सफाई

Zomato Delivery Girl : आज के सोशल मीडिया के दौर में कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए कुछ पता नहीं होता है. बहुत से लोग तो अपने को वायरल करने के लिए खुद कुछ न कुछ ऐसा काम भी कर देते हैं जिसके बाद उनका उनका काम और वीडियो तेजी से वायरल हो जाता है.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
बोल्ड अंदाज में Zomato डिलीवरी गर्ल ने बिना हेलमेट के चलाई बाइक, Video ऐसा कि कंपनी को देनी पड़ी सफाई

Zomato Delivery Girl : आज के सोशल मीडिया के दौर में कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए कुछ पता नहीं होता है. बहुत से लोग तो अपने को वायरल करने के लिए खुद कुछ न कुछ ऐसा काम भी कर देते हैं जिसके बाद उनका उनका काम और वीडियो तेजी से वायरल हो जाता है. जैसे कि इन दिनों एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. वो एक अंदाज में डिलीवरी करने निकली है. जिसको लेकर डिलीवरी कंपनी Zomato को अपनी सफाई देनी पड़ गई है.

लड़की को बार-बार देख रहे थे लोग

सोशल मीडिया पर डिलीवरी गर्ल का हो रहा वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर का बताया जा रहा है. इस वायरल वीडियो में एक लड़की बाइक से Zomato के लिए डिलीवरी करने निकली है. इस दौरान वो एक अंदाज में नजर आई. उसने Zomato की टीशर्ट और शॉट डेनिम बॉटम पहन रखी है. सबसे महत्वपूर्ण बात को इस दौरान हेलमेट नहीं लगाई है, हालांकि उसके बाल खुले हुए है और सर पे उस लड़की के चश्मा भी लगे हुए हैं. उसके पीठ पर जोमैटो का किट बैग भी टंगा हुआ है. इस लड़की के अलग अंदाज को देख अगल-बगल से गुजर रहे लोग बार-बार देख रहे हैं.जिसके बाद से इस लड़की का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

लोग बोले-कंपनी ने हायर की है मॉडल

इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर इसको जोमैटो का मार्केटिंग स्टंट बता रहे हैं. इसको लेकर लोगों यह भी लिखा कि जोमैटो ने अपने कैंपेन के लिए एक महिला मॉडल को हायर किया है.

कपंनी ने कहा-इससे हमारा कोई लेना देना नहीं

वहीं मामले पर जोमैटो के सीईओ दिपेंदर गोयल ने बनान जारी कर बताया कि इस मामले से हमारा कोई लेना देना नहीं है. हम किसी को भी बिना हेलमेट बाइक चलाने का समर्थन नहीं करते हैं. साथ ही महिलाओं के फूड डिलीवरी को लेकर कंपनी ने कहा कि बहुत सी महिलाएं फूड डिलीवरी करके अपना जीवन चला रही हैं.

इसे भी पढे़ं- Viral Video: भाजपा महिला कार्यकर्ताओं के लिए सड़क बना अखाड़ा, जमकर चले लात-घूंसे