गड्ढे में तब्दील हुई सड़क, मजबूर डिलीवरी बॉय ने किया कुछ ऐसा, अब कंपनी ने लिया एक्शन

घुटनों तक पानी में चलने वाले जोमैटो डिलीवरी एजेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह फुटेज अहमदाबाद का है, जहां भारी बारिश के कारण सड़कें और गलियां जलमग्न हो गई है. बावजूद डिलीवरी बॉय ने  घुटनों तक पानी में चल कर आर्डर पहुंचाया. अब ज़ोमैटो अपने इस कर्मचारी को सम्मानित करेगा.

Social Media
India Daily Live

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो इंसान की नियत और व्यवहार पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है. दरअसल यह वीडियो अहमदाबाद की है, जहां भारी बारिश के कारण सड़कें और गलियां जलमग्न हो गई हैं, इस वजह से खाना पहुंचाने के लिए जोमैटो डिलीवरी एजेंट घुटनों तक पानी में चल कर जाता है. अब इस दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख कर लोगों के मन में सौ सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ऐसे लोग कहां मिलते हैं.

वही इस वीडियो को पोस्ट करने वाले व्यक्ति ने भी डिलीवरी एजेंट के समर्पण की तारीफ की और दीपिंदर गोयल के नेतृत्व वाले संगठन से डिलीवरी बॉय को सम्मानित करने का आग्रह किया. वायरल पोस्ट के जवाब में, ज़ोमैटो ने इस बहादुर कर्मचारी की जानकारी मांगी है, क्योंकि कंपनी सुपरहीरो को उनके इस प्रयासों के लिए पुरस्कृत करना चाहती है.

पानी में तैर कर डिलीवरी बॉय ने पहुंचाया आर्डर

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे लोग पानी से भरी सड़क के पास खड़े हैं, जबकि डिलीवरी एजेंट बिना किसी शिकायत के पानी में चल रहा है. वीडियो को फिल्माने वाले व्यक्ति को मुश्किल और जोखिम भरी स्थिति के बावजूद उसके समर्पण की प्रशंसा करते हुए सुना जा सकता है. वहीं इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'अत्यधिक भारी बारिश के बीच अहमदाबाद में डिलीवरी कर रहा ज़ोमैटो. इस आदमी को खराब मौसम की स्थिति में डिलीवरी करने के लिए पुरस्कार दें'.

अब ज़ोमैटो करेगा सम्मानित

वीडियो शेयर किए जाने के तुरंत बाद, ज़ोमैटो ने जवाब देते हुए कहा, 'हमारे डिलीवरी पार्टनर के असाधारण प्रयासों को उजागर करने के लिए धन्यवाद. वे वाकई सुपरहीरो की तरह मौसम का सामना करते हुए अपनी क्षमता से कहीं आगे निकल गए. उनके प्रयासों को पहचानने और उनका जश्न मनाने में हमारी मदद करने के लिए, क्या आप कृपया ऑर्डर आईडी या डिलीवरी के क्षेत्र और समय के बारे में विवरण साझा कर सकते हैं? इससे यह सुनिश्चित होगा कि हमारे सुपरहीरो डिलीवरी पार्टनर को वह पहचान मिले जिसके वे हकदार हैं.'

'यह व्यक्तिगत प्रयास है..'

पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, 'यह व्यक्तिगत प्रयास है, भागीदारों के साथ व्यवहार के इतिहास को देखते हुए ज़ोमैटो को इसका श्रेय नहीं लेना चाहिए.'