menu-icon
India Daily

Viral Video: डिलीवरी एजेंट बने ज़ोमैटो CEO, पत्नी के साथ बाइक से जाकर ग्राहक को दिया सामान

Viral Video: ज़ोमैटो के को-फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल डिलीवरी एजेंट बन गए. गोयल ने Zomato की यूनिफॉर्म पहनकर अनपी पत्नी, ग्रीसिया मुनोज (जो हाल ही में गिया गोयल के नाम से जानी जाती हैं) के साथ इस एक्सपीरियंस को शेयर किया.

auth-image
Edited By: Vineet
Viral Video: डिलीवरी एजेंट बने ज़ोमैटो CEO, पत्नी के साथ बाइक से जाकर ग्राहक को दिया सामान

हाल ही में ज़ोमैटो के को-फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल ने एक अनोखा कदम उठाया है. उन्होंने एक दिन के लिए डिलीवरी एजेंट का काम किया, जिससे वह जोमैटो के काम करने के तरीके को बेहतर ढंग से समझ सके. गोयल ने Zomato की यूनिफॉर्म पहनकर अनपी पत्नी, ग्रीसिया मुनोज (जो हाल ही में गिया गोयल के नाम से जानी जाती हैं) के साथ इस एक्सपीरियंस को शेयर किया.

गोयल ने इंस्टाग्राम पर अपने इस एक्सपीरियंस के बारे में लिखा, 'कुछ दिन पहले डिलीवरी ऑर्डर देने के लिए निकला, ग्रीसिया मुनोज के साथ.' इस पोस्ट में कई तस्वीरें शामिल थीं, जिनमें यह कपल एक साथ बाइक पर सवार, मोबाइल फोन पर डिलीवरी करता दिखा और इन दोनों ने अपने ग्राहकों के साथ बातचीत भी की.

गुड़गांव की सड़कों पर बाइक चलाते दिखे दीपिंदर गोयल

इसके अलावा, इन्होंने एक छोटी सी रील भी शेयर की है, जिसमें वे गुड़गांव की सड़कों पर बाइक चलाते हुए दिखाई दे रहे थे. रील को शेयर करते हुए इन्होंने कैप्शन में लिखा- 'ग्राहकों को खाना डिलीवर करने का आनंद ले रहा हूं, और सफर का मजा भी आ रहा है.'

उनकी इस पोस्ट को 28,000 से अधिक लाइक्स मिले, जबकि रील को लगभग 12,000 लाइक्स मिले. कई लोगों ने गोयल और उनकी पत्नी के इस पहल की सराहना की है, जबकि कुछ ने आलोचना भी की.

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

अब इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'आधुनिकता का प्रतीक.' जबकि दूसरे ने सुझाव देते हुए कहा-, 'भाई, साइबर सिटी के बजाय ओल्ड गुड़गांव में भी डिलीवरी करो.' यह सुझाव उस बात की ओर इशारा करता है कि भले ही साइबर सिटी जैसे क्षेत्र अधिक व्यस्त और प्रमुख हैं, ओल्ड गुड़गांव क्षेत्र को भी ध्यान देने की जरूरत है.

हालांकि, कुछ लोगों ने गोयल की इस पहल को 'पीआर स्टंट' बताया. एक यूजर ने लिखा, 'अगर आप सच में डिलीवरी एग्जीक्यूटिव्स की चुनौतियों को समझना चाहते हैं, तो एक महीने तक उनका काम कीजिए. तब आपको धूल और ट्रैफिक का असली अनुभव होगा.'

2008 में जोमैटो की शुरुआत

आपको बता दें कि दीपिंदर गोयल ने साल 2008 में जोमैटो की शुरुआत की थी और तब से यह कंपनी चल रही हैं और इसने अब एक नाम कमा लिया है. साल 2021 में जोमैटो का IPO काफी चर्चा में रहा, जो 35 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ और इसकी नेटवर्थ 12 बिलियन डॉलर था. फोर्ब्स के अनुसार, 5 अक्टूबर 2024 तक गोयल की नेट वर्थ 1.7 बिलियन डॉलर है.