40 का उपमा, ₹120 में बेच रहा जोमैटो, पेमेंट के बाद भड़का शख्स, Viral हो गया बिल

Udupi 2 Mumbai: सोशल मीडिया एक्स यूजर अभिषेक कोठारी ने रेस्तरां की रियल मेनू की तुलना में जोमैटो के बिल से की है. इसमें रेस्तरां में डिश की कीमत जोमैटो से बहुत कम है. यूजर के इस पोस्ट पर जोमैटो ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस वायरल बिल को देख लोग अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं. इस पोस्ट पर 28 जुलाई को शेयर किया गया था और इसे 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Social Media
India Daily Live

Zomato Bill : जब भी हमें कुछ बाहर का खाने का मन करता है तो हम झटपट अपने पसंदीदा होटल से स्वादिष्ट डिश मंगवा लेते हैं.  कभी-कभी इतनी भूख लगती है कि लोग बिना कीमत देख खाना ऑर्डर कर लेते हैं. लेकिन बाद में पता चलता है कि उसी डिश को रेस्तरां में जा कर खाते तो काफी सस्ता पड़ता. फूड डिलीवरी ऐप्स में दाम को लेकर सोशल मीडिया पर खूब फजीहत होती है. ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

फूड डिलीवरी ऐप्स दाम को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. दरअसल, एक्स यूजर अभिषेक कोठारी ने रेस्तरां की रियल मेनू की तुलना में  जोमैटो के बिल से की है. कोठारी ने रेस्तरां के बिल और जोमैटो पर अपने ऑर्डर के लिए बिल की तस्वीरें पोस्ट की है. उनके पोस्ट के बाद कंपनी ने इस मुद्दे पर कमेंट भी दिया है.

यूजर ने शेयर किया पोस्ट

एक्स यूजर ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "विले पार्ले में udupi2mumbai नाम का एक रेस्तरां है. नीचे मेरा बिल और जोमैटो मेनू कार्ड का स्क्रीनशॉट है. बिल में उपमा ₹40 का और  जोमैटो में ₹120. बिल में थट्टे इडली ₹60,जोमैटो में ₹161 की है.  इस पोस्ट को 28 जुलाई को शेयर किया गया था. शेयर किए जाने के बाद से इसे करीब पांच लाख व्यूज मिल चुके हैं. शेयर पर 2,600 से ज्यादा लाइक्स भी हैं.

जोमैटो ने दी प्रतिक्रिया 

यूजर के इस पोस्ट के वायरल होने के बाद जोमैटो ने इस पर प्रतिक्रिया दी और लिखा, "हाय अभिषेक, हमारे प्लेटफॉर्म पर कीमतें पूरी री तरह से हमारे रेस्तरां भागीदारों द्वारा कंट्रोल होती हैं. फिर भी हम आपकी चिंताओं और फीडबैक को उनके साथ शेयर करेंगे". यूजर अभिषेक कोठारी के इस पोस्ट वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. वहीं, कुछ लगो भड़के हुए भी नजर आ रहे हैं. 

लोगों ने दिया सुझाव

एक व्यक्ति ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ", "रेस्तरां इन प्लेटफार्मों द्वारा लिए जाने वाले % फीस की भरपाई के लिए जोमैटो और स्विगी के माध्यम से ज्यादा फीस लेते हैं.'  दूसरे यूजर ने सुझाव दिया, " रेस्तरां में जाएं और खाएं, आप यह तय नहीं कर सकते कि जोमैटो को रेस्तरां की कीमत पर कितना प्रीमियम चार्ज करना चाहिए. वे यहां फायदे के लिए आए हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, " रेस्तरां ऑनलाइन मेनू कीमत को बढ़ाकर  अपना कमीशन वसूलते हैं."