27 साल के हैवान ने नशीला ड्रग देकर 10 महिलाओं के साथ की दरिदंगी, वीडियो बनाकर खाली समय में करता था ये घिनौना 'पाप'

अदालत को बताया गया कि कथित बलात्कारी "यौन संतुष्टि" के लिए अपने खाली समय में वीडियो देखता था. आरोपी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इंकार कर दिया है.

Imran Khan claims
Social Media

अपराध चाहे जैसा भी हो अगर एक आरोपी पर सिद्ध होता है तो वह अपराधी ही कहलाता है. कुछ अपराध इतने घातक होते हैं कि जिनके बारे में जानने के बाद आप उसे भुला नहीं सकते. लेकिन अपराध सिद्ध होने से पहले ही जब मीडिया के जरिए हमें कहानी सुनने को मिलती है तो हम आरोपी को दोषी मान लेते हैं. हम जो कहानी आपको बताने जा रहे हैं वह एक आरोपी की है अभी कोर्ट में उस पर मुकदमा चल रहा है. ये आरोपी यौन शिकारी हैं. जी हां आपने सही सुना. ये महिलाओं के साथ संबंध बनाने के लिए उनका शिकार करता है. महिलाओं से मिलता है. उन्हें शराब पिलाता है, ड्रग्स देता और फिर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाता है. इतना ही नहीं इस काली करतूत के वो वीडियो भी बनाता और फिर बाद में इन्हें स्मृति चिन्हों के रूप में याद करता. 

जानें क्या शिकारी का बैकग्राउंड

अब आपने ये तो जान लिया कि आखिर ये शिकारी करता क्या है. लेकिन इस शिकारी का बैकग्राउंड आपको और भी हैरान कर सकता है. आइए इस शिकारी का नाम, पता और इसका पेशा जानते हैं. 

अदालत को बताया गया कि ब्रिटेन में पीएचडी छात्र "एक स्मार्ट और आकर्षक युवक" प्रतीत होता है, लेकिन वास्तव में वह "एक लगातार यौन शिकारी, एक ताक-झांक करने वाला और बलात्कारी" है.

इस शिकारी का नाम जेनहाओ जोउ है. काम तो आपने ही जान ही लिया कि ये किस तरह का घिनौना काम करता है. इस शिकारी पर आरोप है कि उसने महिलाओं को अत्यधिक मात्रा में शराब या नशीली दवाएं देकर उन्हें  बेहोश किया और फिर उनके साथ बलात्कार किया.

इस शख्स का नाम तो आपने जान लिया लेकिन इसका उम्र जानने के बाद आप अपना माथा पकड़ लेंगे. दरअसल, जेनहाओ जोउ नाम के इस शिकारी की उम्र मात्र 27 साल है. अभी यह शिकारी पढ़ाई ही कर रहा है. जिन महिलाओं ने इस शिकारी पर ये आरोप लगाया है कि यह उनके साथ नशे में शारीरिक संबंध बनाकर उसके वीडियो बनाता था. ताकि वह उसे अपने "स्मृति चिन्ह" के रूप में रख सके. 

आरोपी ने किया इंकार

इनर लंदन क्राउन कोर्ट को बताया गया कि  जेनहाओ जोउ अपने "निजी यौन संतुष्टि" के लिए वीडियो देखता था. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के इस छात्र पर 2019 से 2023 के बीच हमले करने का आरोप है. उसने दस कथित पीड़ितों पर बलात्कार के 11 आरोपों, अत्यधिक अश्लील चित्र रखने के 12 आरोपों और ताक-झांक के तीन मामलों से इनकार किया है.

इसके अलावा इस शिकारी पर झूठे कारावास का एक मामला और आपूर्ति के इरादे से नियंत्रित दवा रखने के आठ मामलों में भी आरोप लगाया गया है. अदालत को बताया गया कि उसने लंदन में दो महिलाओं के साथ बलात्कार किया, जबकि अन्य आठ चीन में अज्ञात स्थानों पर थीं.

अभियोक्ता कैथरीन फैरेली, केसी ने कहा: "बाहरी दुनिया के लिए, जेनहाओ ज़ू निस्संदेह एक स्मार्ट और आकर्षक युवक के रूप में प्रस्तुत होता है. हालांकि, जैसा कि आप इस मामले में अभियोग से जानते हैं जिसमें उसके खिलाफ 35 आरोप हैं, अभियोजन पक्ष का कहना है कि वह एक लगातार यौन शिकारी, एक ताक-झांक करने वाला और बलात्कारी भी है.

India Daily