menu-icon
India Daily

Viral video: यूट्यूबर ने टेस्ट किया KFC का फ्राइड चिकन फ्लेवर वाला टूथपेस्ट, चखते ही वायरल हो गया रिएक्शन

एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ने KFC के फ्राइड चिकन वाले टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया. इस टूथपेस्ट से अपने दांत साफ करने के बाद इन्फ्लुएंसर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
kfc
Courtesy: x

Viral Video: खाने के शौकीनों के लिए केंटकी फ्राइड चिकन (KFC) का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि फ्राइड चिकन का स्वाद टूथपेस्ट में भी मिल सकता है? जी हां, केएफसी ने फ्राइड चिकन-फ्लेवर वाला टूथपेस्ट लॉन्च कर सबको चौंका दिया है. न्यूयॉर्क पोस्ट के हवाले से बताया गया कि यह टूथपेस्ट "केएफसी की सभी 11 जड़ी-बूटियों और मसालों से तैयार किया गया है.''

इस अनोखे प्रोडक्ट से प्रभावित होकर इंस्टाग्राम यूज़र 'काइल क्रुगर' ने इसे आज़माने का फैसला किया. अपने रिएक्शन वीडियो में उन्होंने इसे "सबसे अजीब चीज़" करार दिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अपने पोस्ट के कैप्शन में क्रुगर ने लिखा, "केएफसी ने वास्तव में फ्राइड चिकन के स्वाद वाला टूथपेस्ट बनाया है. और हां - मैंने इससे ब्रश किया." वीडियो में उन्होंने KFC-बकेट स्टाइल पैकेजिंग में आए टूथपेस्ट और इलेक्ट्रिक टूथब्रश को दिखाया. इस टूथपेस्ट किट पर कर्नल सैंडर्स और KFC का लोगो मौजूद था. उन्होंने कहा, "मैंने अभी केंटकी फ्राइड चिकन-फ्लेवर वाला टूथपेस्ट खरीदा है. मुझे उम्मीद है कि टूथपेस्ट का स्वाद फ्राइड चिकन जैसा होगा.'

स्वाद का अनुभव: उम्मीद से निराशा

टूथपेस्ट को आज़माने के बाद क्रुगर का उत्साह ठंडा पड़ गया.  ब्रश करने के बाद उन्होंने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा, "इसने मेरे मुंह में तेल जैसा स्वाद छोड़ दिया.' उनका यह रिएक्शन न केवल मजेदार था, बल्कि इस अनोखे टूथपेस्ट की चर्चा को और बढ़ा दिया. 

केएफसी और हिस्माइल की साझेदारी

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, केएफसी ने ओरल केयर ब्रांड 'हिस्माइल' के साथ मिलकर यह टूथपेस्ट तैयार किया है. बयान में कहा गया, "केएफसी ओरिजिनल रेसिपी चिकन के गर्म, रसदार टुकड़े की तरह, यह टूथपेस्ट अनूठा है, जो आपके दांतों को स्वाद से भर देता है और आपके मुंह को ताजा और साफ महसूस कराता है.' इसकी कीमत 13 डॉलर (लगभग 1,118 रुपये) रखी गई थी.