दिल्ली पुलिस की नौकरी छोड़ बने यूट्यूबर, अब जी रहे शाही जिंदगी

एक यूट्यूबर जिसने दिल्ली पुलिस की नौकरी छोड़कर कंटेंट क्रिएशन में अपना करियर बनाया और आज 6 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ यूट्यूब चैनल चला रहे हैं.

Vineet Kumar

नोएडा: इंटरनेट जब से अस्तित्व में आया है तब से नए रोजगार के साधन और जानकारियों का अकूत भंडार लेकर आया. कई ऐसे यूट्यूब को आप जानते होंगे जो कंटेंट बनाकर मशहूर हो गए. भले ही आप उनका नाम न जानते हो लेकिन चेहरा आप उसका जरूर देखते होंगे. हम आपको ऐसे हीं एक यूट्यूबर से मिलवाते हैं जिसने दिल्ली पुलिस की नौकरी छोड़कर कंटेंट क्रिएशन में अपना करियर बनाया और आज 6 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ यूट्यूब चैनल चला रहे हैं.

दिल्ली पुलिस, सीआईएसएफ की छोड़ी नौकरी

यूट्यूब अनुराग शुक्ला "Team Anurag" नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं. इस तरह के उनके पास तीन चैनल हैं और सबको मिलाकर 6 मिलियन सब्सक्राइबर का परिवार है. अनुराग बताते हैं कि मेरे पापा नोएडा के हनुमान मंदिर में पुजारी हैं. हम मुलतः इलाहाबाद के रहने वाले हैं. घर के लोग चाहते थे कि मैं कोई सरकारी नौकरी करूं या सीए बन जाऊं, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. साल 2018 में मैंने मजाक में एक यूट्यूब चैनल बना लिया. उसी वक्त मेरी नौकरी दिल्ली पुलिस और सीआईएसएफ में बतौर कॉन्स्टेबल नौकरी लग गई थी लेकिन मैं वहां जॉइन करने नहीं गया. आज मुझे उस वक्त का कोई दुःख भी नहीं है, मैं खुश हूं.

पापा को किया गिफ्ट घर, मां को सोने के कंगन

अनुराग देशभक्ति, क्रिकेट और हनुमान जी की वीडियो बनाते हैं। मिलियन्स में लोग उनके वीडियो देखते हैं. अनुराग बताते हैं कि मेरा सिर्फ यूट्यूब ही एक कमाने का स्रोत नहीं है. मैं अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी चलाता हूं. अनुराग बताते हैं कि मैंने पापा को घर गिफ्ट में दिया था, वो मेरे जीवन का सबसे सुखद समय था. मां को सोने के कंगन दिया। अपनी कमाई से उनके चेहरे पर खुशी लेकर आना मेरी बड़ी अचीवमेंट थी.