menu-icon
India Daily

हे भगवान, ये चल रही है, रुको! रुको! 'उड़ने वाली कार' में बैठकर यूट्यूबर ने ऐसा रिएक्शन दिया, देखकर हंसी छूट जाएगी

एक यूट्यूबर ने चीन की मशहूर 'उड़ने वाली कार' EHANG EH216 की लाइव टेस्ट ड्राइव लेकर देखी. इस रोमांचक अनुभव को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
EHANG EH216
Courtesy: X

EHANG EH216: चीन की मशहूर उड़ने वाली कार से तो सभी परिचित हैं. ये कार 6 पंखों की मदद से उड़ने वाली पूरी तरह से ऑटोमेटिक फ्लाइंग कार है. हाल के दिनों में इसकी कुछ झलकियां दिखाई गई थीं. अब एक यूट्यूबर ने इसकी लाइव टेस्ट ड्राइव लेकर देखी. इस रोमांचक अनुभव को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.

EHANG EH216 एक इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग (eVTOL) कार है, जिसे चीनी कंपनी EHANG होल्डिंग ने विकसित किया है. यह कार न केवल उड़ान भरने में सक्षम है, बल्कि इसके अंदर का डिजाइन और फीचर्स भी बेहद शानदार हैं. सोशल मीडिया पर इसे "चाइना की उड़ने वाली कार" के नाम से खूब पहचान मिली है. यह पूरी तरह से स्वचालित है, जिसका मतलब है कि इसे चलाने के लिए पायलट की जरूरत नहीं पड़ती. 

डैरेन का रोमांचक और डरावना अनुभव

डैरेन ने अपने वीडियो में इस 'उड़ने वाली कार' की टेस्ट ड्राइव की लाइव स्ट्रीमिंग की. वीडियो में साफ दिखता है कि जैसे ही वे कार में बैठते हैं, उनकी घबराहट साफ झलकती है. कार के पंखों के तेजी से घूमने की आवाज सुनकर वे और भी डर जाते हैं. जब कार जमीन से ऊपर उठकर हवा में उड़ने लगती है, तो डैरेन का डर चरम पर पहुंच जाता है. वे चिल्लाते हुए कहते हैं, "मैं एक उड़ने वाली कार में बैठा हूँ, मैं उतरना चाहता हूँ! हे भगवान, ये चल रही है, रुको! रुको!"

"पहला शख्स जो उड़ने वाली कार में बैठा"

उड़ान के दौरान डैरेन का उत्साह और डर दोनों एक साथ नजर आते हैं. वे कहते हैं, "मैं उड़ने वाली कार चलाने वाला पहला शख्स हूं. हे भगवान, मैं कांप रहा हूं." डैरेन की प्रतिक्रिया ने दर्शकों का ध्यान खींचा और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.


ad