Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ मजेदार चीजें घटती रहती हैं. एक महिला ने एक्स पर स्क्रीनशॉट शेयर की है जिसमें एक शख्स से बातचीत के मैसेज हैं. व्हाट्सएप मैसेज में घोटालेबाज शख्स ने दावा किया कि वह उसके पति से साथ दो साल है और वो गे है. हास्यास्पद है वह यह है कि यह बातचीत तब हुई जब जालसाज ने उसके सरनेम को उसके पति का सरनेम समझ लिया, जो वास्तव में उसके पिता का है.
महिला ने लिखा कि अजीब बकवास हुआ. किसी को मेरा नंबर पता नहीं कहां से मिला. शख्स ने मुझे यह बताने की कोशिश की कि वह समलैंगिक है. यह बताया जाना कि मेरे 70 वर्षीय बहुत सख्त सैन्य पिता समलैंगिक हैं, 2024 के लिए मेरी सूची में नहीं था. इसलिए, मैंने सोचा कि मैं उनका मज़ाक उड़ाऊंगी.
Weirdest shit happened. Someone got my number from idk where. Thought my last name was my husband's and tried to tell me he was gay.
— Jorjor wel🐾🍉🔻 (@Salemschild_) April 9, 2024
Being told my 70 year old very strict military dad is gay wasn't on my list for 2024 😭 so I figured I'd humour him pic.twitter.com/qTXk5aRJnG
क्या आप सोच रहे हैं कि उसने स्थिति को कैसे संभाला? शुरुआत करने के लिए उसने घोटालेबाज को बताया कि उसे अपने "पति" के समलैंगिक होने का संदेह था. फिर उसने उस व्यक्ति से पूछा कि उसने उसे कैसे पाया. इसके बाद जो होता है वह बेहद हास्यास्पद है. कुछ दिन पहले शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट को करीब 2.4 लाख बार देखा जा चुका है. इसे लगभग 2,300 लाइक्स भी मिले हैं. लोगों ने शेयर पर प्रतिक्रिया देते हुए तरह-तरह के कमेंट पोस्ट किए.
एक एक्स यूजर ने लिखा कि इससे मेरी आँखों में आँसू आ गए. आप उससे बड़े खिलाड़ी हैं. दूसरे ने यह सबसे मजेदार चीज है जो मैंने पूरे हफ्ते देखी है. एक ने लिखा यह सबसे अच्छी बातचीत है जो मैंने कुछ समय में देखी है.