फेम के लिए मुंह में डाला कोबरा, बहादुरी के नाम पर जोखिम में डाली जान, अंजाम सुन कांप जाएगी रूह
Telangana Viral Video: सोशल मीडिया पर तेलंगाना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा है. शख्स की उम्र 20 साल है और शिवराज के नाम से पहचान हुई है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स सड़क पर खड़े होकर सांप को अपने मुंह में डालते हुए दिखा रहा है. इस दौरान वह हाथ जोड़कर खड़ा होता है.
Boy Put Cobra Head In Mouth: सोशल मीडिया पर लोग फेमस होने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं. कई लोग सिर्फ वायरल होने के लिए अपनी जान के साथ खेलने लग जाते हैं. सांपों के साथ रील बनाना खतरे से खाली नहीं है लेकिन फिर भी ऐसे कदम उठाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अपने मुंह में कोबरा डालकर स्टंट कर रहा है. इस वीडियो को देखकर सभी यूजर्स के रौंगटे खड़े हो गए हैं.
यह वीडियो तेलंगाना के कामारेड्डी जिले का है जिसमें एक शख्स खतरनाक स्टंट करते हुए अपने मुंह में कोबरा डाल लेता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्टंट करते हुए सांप ने उसे काट लिया है जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.
मुंह में रखा सांप का सिर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स की उम्र 20 साल है और शिवराज के नाम से पहचान हुई है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स सड़क पर खड़े होकर सांप को अपने मुंह में डालते हुए दिख रहा है. इस दौरान वह हाथ जोड़कर खड़ा होता है. वहीं, कोबरा शख्स के मुंह में छटपटा रहा होता है. वीडियो के लास्ट में शख्स अपने मुंह में सांप को रखते हुए अंगूठा भी दिखाता है.
'काश उसने ऐसा नहीं किया होता'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स और उसके पिता सांपों को पकड़ने के बाद मारकर अपना गुजारा करते थे. बेटे और पिता ने यह सांप भी पकड़ा था. तब वह अपने पिता को कहता है कि सांप के साथ वीडियो बनाकर व्हाट्सएप ग्रुप पर डाले. सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर लोग भड़क उठे हैं. एक यूजर ने लिखा, "यह बेहद डरावना है, लेकिन उसने ऐसा क्यों किया?" दूसरे यूजर ने लिखा, " काश उसने ऐसा नहीं किया होता, भगवान उसकी आत्मा को शांति दें."
Also Read
- Haryana Assembly Elections: 'बेमेल, स्वार्थी गठबंधन के पक्ष में नहीं हूं', हरियाणा में AAP-कांग्रेस अलायंस के खिलाफ किसने उठाई आवाज?
- मालिक सोच रहा था इशारे पर नचाएगा, बंदर ने दिखाया चाकू, निकाल दी हेकड़ी
- Jigra Trailer: 'बच्चन बनना पड़ेगा,' बंदूक, बमबाजी फायरिंग, भाई के लिए किस-किस भिड़ीं आलिया, रोंगटे खड़े कर देगा ये ट्रेलर