Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं. इसमें एक शख्स खतरनाक कोबरा से महज कुछ इंच की दूरी पर बैठा है और उससे ऐसे बात कर रहा है जैसे वह उसका पुराना दोस्त हो. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में इंडोनेशिया के मशहूर सपेरे और कंटेंट क्रिएटर मुहम्मद पंजी नजर आ रहे हैं.
मुहम्मद को 'पंजी पेटुआलांग' के नाम से जाना जाता है. पीली टी-शर्ट और नीली जींस में वह एक कोबरा के सामने शांत भाव से बैठे हैं. कोबरा ने फन फैलाया हुआ है और उसका मुंह खुला है. लेकिन पंजी बिना डरे उसकी आंखों में आंखें डालकर उससे बात करते नजर आ रहे हैं. धीरे-धीरे कोबरा अपनी आक्रामकता कम करता है, और पंजी अपना सिर नीचे झुकाकर कोबरा के सिर को छूने लगता है. यह पल इतना अद्भुत है कि लगता है जैसे दोनों के बीच कोई गहरा रिश्ता बन गया हो.
सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को अब तक 70 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसपर 19,000 से अधिक कमेंट्स आये हैं. एक यूजर ने लिखा, "मुझे सांपो से बहुत डर लगता है! पहली बार मुझे वे बहुत प्यारे लगे।" दूसरे ने कहा, "कोबरा केवल शुद्ध आत्माओं की आवृत्ति को स्वीकार करता है।" तीसरे यूजर ने तकनीकी नजरिया रखते हुए लिखा, "कोई भी इंसान कोबरा को पाल नहीं सकता, उसने कोबरा को यह विश्वास दिलाया कि वह कोई खतरा नहीं है और उसने अपना सिर उस जगह पर रख दिया जहाँ साँपों का अंधा स्थान होता है, इसलिए उसने कुछ नहीं किया, बस उसे अपना हाथ उसके मुँह के सामने रखने के लिए कहा।