जिम करते हुए युवक को आया अटैक, तुरंत गिरा और हो गई मौत, घटना का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
ग जिम में अपनी स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए जाते हैं और वहां मशीन के साथ व्यायाम करते है. हालांकि अब इस समय जिम से कुछ अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है. इसी बीच जिम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली : लोग जिम में अपनी स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए जाते हैं और वहां मशीन के साथ व्यायाम करते है. हालांकि अब इस समय जिम से कुछ अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है. पिछले साल मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को भी जिम के दौरान ही अटैक आया था और उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद भी कई और वीडियो सामने आए जिसमें जिम करने के दौरान ही लोगों को अटैक आया. इसी बीच जिम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ट्रेडमिल पर दौड़ते अचानक आया अटैक
यूपी के गाजीयाबाद से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. एक शख्स जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए समय अचानक उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई है. इस घटना का पूरा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि गाजियाबाद के सरस्वती विहार इलाके में शनिवार को जिम में व्यायाम करते हुए सिद्धार्थ नाम के एक शख्स की अचानक अटैक आने से मौत हो गई. वो अचानक ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए गिरा जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिवार के लोग बिहार लेकर गए शव
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सिद्धार्थ जिम में ट्रेडमिल पर व्यायाम कर रहे हैं. तभी अचानक वह धीरे-धीरे गर्दन झुकाते हुए सुस्त पड़ने लगता है और फिर उसे वहीं लड़खड़ाते हुए गिर जाता है. सिद्धार्थ की मौत के बाद उसके परिवार वाले शव को लेकर बिहार चले गए. परिवार के लोगों ने इस मामले में किसी पर भी आरोप नहीं लगाया है.