गुजरात के वडोदरा शहर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक युवक बीच सड़क पर खुदे गड्डे में गिरते-गिरते बाल-बाल बचा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों को चौंका रहा है.
कैसे हुआ हादसा?
लोगों ने बचाई जान
युवक को गड्ढे में गिरता देख आसपास के लोग दौड़कर आते हैं और उसे बचाने की कोशिश करते हैं. काफी मशक्कत के बाद उसे गड्ढे से बाहर निकाला जाता है. गनीमत यह रही कि युवक को कोई गंभीर चोट नहीं आई.
किसकी लापरवाही?
यह हादसा डभोई में नगरपालिका की लापरवाही के चलते हुआ. सीवर लाइन के लिए गड्ढा खोदा गया था, लेकिन उसे ठीक से बंद नहीं किया गया और न ही वहां कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया. इस लापरवाही के चलते युवक की जान खतरे में पड़ गई.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे युवक गड्ढे में गिरता है और लोग उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग नगरपालिका की लापरवाही की आलोचना कर रहे हैं.
यही है विकसित गुजरात का मॉडल...जिसे दिखाकर पूरे देश को ठगा गया। pic.twitter.com/06e0sqApW0
— UP Congress (@INCUttarPradesh) February 21, 2025
गाजियाबाद में भी हुआ था ऐसा हादसा
बता दें कि एक दिन पहले यूपी के गाजियाबाद से भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी, जिसमें एक मासूम बच्चे की जान चली गई थी. लोनी में नगर पालिका की लापरवाही के चलते सीवर लाइन के लिए खोदे गए खुले गड्ढे में गिरकर 3 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई थी.
सबक लेने की जरूरत
वडोदरा और गाजियाबाद की घटनाएं हमें बताती हैं कि नगर पालिकाओं को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और गड्ढों को समय से बंद करना चाहिए और वहां चेतावनी बोर्ड लगाने चाहिए. इन घटनाओं से सबक लेते हुए भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है.