Emotional Viral Video: आज के दौर में हर लड़की पापा की परी नहीं होती, बल्कि कई बेटियां जिम्मेदारियों का बोझ उठाती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का दिल छू लिया. इस वीडियो में एक युवा लड़की को रिक्शा चलाते हुए देखा जा सकता है. उसकी मेहनत और जज्बा देखकर हर कोई हैरान और इमोशनल हो गया है.
यह वीडियो किसी सड़का का है जहां लड़की सवारी को बैठाकर रिक्शा चला रही होती है. रिक्शा में तीन बैठी हुई नजर आ रही है. इस दौरान एक कार ड्राइवर ने वीडियो रिकॉर्ड किया. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे वह धूप और धूल से बेपरवाह अपनी जिम्मेदारियों को निभा रही है. इस वीडियो को देखकर लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं और उसकी हिम्मत को सलाम कर रहे हैं.
हर लड़की अपने पापा की परी नहीं होती,
— ʀᴜᴅʜʀᴀ ʏᴀᴅᴀᴠ🇮🇳 (@Rudhrayadav001) January 11, 2025
कई बेटियों पर जिम्मेदारियों का बोझ होता है। pic.twitter.com/MphZBhNXtO
इस वायरल वीडियो को @Rudhrayadav001 नाम के यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा, 'हर लड़की अपने पापा की परी नहीं होती, कई बेटियों पर जिम्मेदारियों का बोझ होता है.' यह क्लिप वायरल होते ही इंटरनेट पर इमोशनल कमेंट की बाढ़ आ गई है. कई लोग लड़की की तारीफ कर रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'असली परी ऐसी बेटियां होती हैं.' दूसरे व्यक्ति ने लिखा, 'सलाम है दिल से'. तीसरे यूजर ने कमेंट किया, ' भगवान, इस लड़की को हिम्मत दें.' वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, 'जिगरबाज'. हर किसी का मानना है कि ऐसी मेहनती लड़कियों को प्रोत्साहन और समर्थन मिलना चाहिए.