menu-icon
India Daily

रील बनाने के चक्कर में अटक गई सांस, नदी किनारे लगी रेलिंग पर चढ़ गई लड़की; फिर जो हुआ देख भड़के लोग

Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि रील के चक्कर में एक युवती नदी में गिर गई, आपको देखना होगा कि आखिर इस वीडियो में मामला क्या है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Girl Fall In River Video
Courtesy: Instagram

Girl Fall In River Video: सोशल मीडिया हर किसी की जिंदगी में एक अहम फैक्टर बन गया है. सुबह, शाम और रात कई लोग सोशल मीडिया पर रील्स और वीडियो देख रहे हैं. कभी वे नए गानों पर रील बनाते हैं तो कभी नए डायलॉग पर. इस रील के चक्कर में वे अक्सर अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं. वे लाइक और कमेंट के लिए स्टंट करते हैं.

फिलहाल इससे जुड़ा एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि रील बनाते दौरान एक युवती नदी में गिर जाती है. इस क्लिप को देखकर लोग इंटरनेट पर भड़के नजर आ रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

नदी में गिरी लड़की

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक नदी के किनारे बेरिकेड्स लगाए गए हैं. इस बैरिकेड पर एक युवती खड़ी नजर आ रही है. वह बैरिकेड्स पर खड़ी होकर रील बनाने की कोशिश कर रही थी. युवती ने बैरिकेड पर अपना बैलेंस बनाए रखने के लिए अपने दुपट्टे को एक तरफ से पकड़ रखा था और दूसरी तरफ नदी के किनारे खड़े एक युवक ने पकड़ रखा था. लेकिन युवक अपना बैलेंस खो देता है और युवती के हाथ से दुपट्टा छूट जाता है और वह नदी में गिर जाती है. इस वीडियो को देखकर किसी का भी दिल बैठ जाएगा. फिलहाल ये वीडियो वायरल हो रहा है.

'मर जाएंगे लेकिन...'

इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट sahil__riski_308 से शेयर किया गया है और इस वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, 'मर जाएंगे लेकिन वीडियो बनाना बंद नहीं करेंगे' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या रील के चक्कर में लोग अपनी जिंदगी गंवा दोगे?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'लोग कुछ भी करते हैं, रील बनाने के लिए हरिद्वार जैसी जगह भी नहीं छोड़ते.' इस वीडियो पर कई यूजर्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया है.