'यार तुम बोलते बहुत हो,' अवध ओझा ने बता दिया क्यों BJP ने काटा टिकट
अवध ओझा को लेकर दावा किया जा रहा था कि वो यूपी के किसी सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. उनकी बात बीजेपी से चल रही थी.
लोकसभा चुनाव के बीच अभी भी टिकट बंटवारे को लेकर नए-नए दावे सामने आ रहे हैं. मोटिवेशनल स्पीकर और टीचर अवध ओझा ने दावा किया है कि उन्होंने प्रयागराज से टिकट की मांग की थी. चर्चा थी कि अवध ओझा प्रयागराज से चुनाव लड़ सकते हैं. इस बात पर मुहर खुद लगाते हुए उन्होंने कहा कि यहां टिकट की मांग की थी.
अवध ओझा ने अपने क्लास में बोलते हुए कहा कि टिकट के लिए बात चल रही थी. मैंने प्रयागराज से टिकट की मांग की थी. कहा गया कि मास्टर हो बहुत बोलते हो. उन्होंने आगे कहा कि कोई बात नहीं अगली बार देखेंगे. नहीं तो 2029 में निर्दलीय मैदान में उतर जाऊंगा.
बताया गया कि अवध ओझा ने पिछले दिनों यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य और दिनेश शर्मा से मुलाकात की थी, जिसके बाद ये अटकलें लगने लगी कि वो बीजेपी से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. खबर ये भी चली थी अवध ओझा को बीजेपी कैसरगंज से लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है. दूसरी सीट जहां से अवध ओझा के लड़ने की संभावना थी वह इलाहाबाद थी. दरअसल, प्रयागराज कोचिंग हब है और यहां बड़ी संख्या में छात्र पढ़ने आते हैं. सोशल मीडिया पर ओझा सर काफी मसहूर हैं.
मोटिवेशनल स्पीकर और ऑनलाइन कोचिंग टीचर के तौर पर मशहूर अवध ओझा यूपी के गोंडा से हैं. चर्चा थी कि अवध ओझा लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत को आजमा सकते हैं. यह भी कहा जा रहा था कि अवध ओझा को भाजपा से टिकट मिलेगा और संभावना है कि यूपी की किसी एक लोकसभा सीट से चुनाव में उतारा जा सकता है.