UPSC Aspirant Exposes IAS Aspirant: एक एक्स (X) यूजर, जो खुद को UPSC की तैयारी कर रही उम्मीदवार बता रही हैं, ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुए एक बेहद चौंकाने वाले अनुभव को साझा किया. उन्होंने बताया कि एक IAS अधिकारी से करियर सलाह लेने गई थीं, लेकिन वहां उन्हें गलत व्यवहार का सामना करना पड़ा.
उम्मीदवार ने लिखा कि वह एक IAS अधिकारी से सलाह लेने गई थीं, जो हाल ही में UPSC पास कर चुके थे. लेकिन अधिकारी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वह 'हॉट' हैं और पूछा, 'मुझे बदले में क्या मिलेगा?' इस घटना से वह बेहद आहत हुईं.
सिर्फ यही नहीं, उन्होंने एक IPS अधिकारी पर भी आरोप लगाया कि वह शादीशुदा होने के बावजूद समय-समय पर उन्हें 'हाय, कैसे हो?' जैसे मैसेज भेजते रहते हैं. उन्होंने कहा, 'जब ऐसे पुलिस अधिकारी से मदद की उम्मीद करते हैं और वही डर का कारण बनें, तो भरोसा टूट जाता है.'
There was an IAS officer I reached out to for guidance right after he cleared his exam, when I was preparing for UPSC. And he'd said things like you are hot and what will he get in return. Now I see he has a wife and a kid. I wonder did his mentality change, does he still think
— chaishy (@chai_speaks) April 26, 2025
इस पूरे मामले ने सोशल मीडिया पर भारी गुस्सा भड़का दिया. कई यूजर्स ने कहा कि UPSC पास करना इंसान के चरित्र की गारंटी नहीं है. एक यूजर ने लिखा, 'संघर्ष के समय ये लोग विनम्र होते हैं, लेकिन सफलता के बाद उनके अंदर छिपी बुरी इच्छाएं खुलकर सामने आती हैं. ऐसे अफसरों को नाम लेकर शर्मिंदा करना चाहिए.'
कई लोगों ने सुझाव दिया कि UPSC में केवल लिखित परीक्षा ही नहीं, बल्कि उम्मीदवारों के चरित्र की भी जांच होनी चाहिए. एक यूजर ने कहा, 'जब राज्य चलाने वाले ही इस तरह का व्यवहार करें, तो महिलाओं की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी?'
हालांकि कुछ यूजर्स ने उम्मीदवार पर भी सवाल उठाए कि उन्होंने अजनबियों से व्यक्तिगत सलाह क्यों ली. लेकिन ज्यादातर लोगों का मानना था कि अफसरों का ऐसा व्यवहार किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है.