लोगों ने नरक बनाई धरती, गड्ढों में भूतों ने लगाई लंबी कूद, फीता लेकर नापने पहुंचे यमराज-चित्रगुप्त
Yamaraja Road Protest: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें यमराज का भेष धारण किए एक शख्स ने कर्नाटक के उडुपी में सड़क पर गड्ढों के बीच लॉन्ग जंप का कंपटीशन कराते हुए नजर आया है. यमराज के साथ हिंदू देवता 'चित्रगुप्त' के भेष में एक और शख्स भी मौजूद था. इस वीडियो को देखकर यूजर्स ने समय को ठीक करने के लिए मांग की है.
Karnataka Video: बारिश के मौसम में सड़कों पर गड्ढों के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा सड़क हादसे के मामले भी बढ़ जाते हैं. ऐसे में कर्नाटक के उडुपी के सड़क पर गड्ढों के मुद्दों पर अधिकारियों का ध्यान खींचने के लिए अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है. उडुपी में एक शख्स मृत्यु के देवता कहे जाने वाले गदाधारी 'यमराज' बनकर सड़क पर अजीबोगरीब हरकत करते हुए नजर आ रहा है. शख्स का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में 'यमराज' बना शख्स सड़क के गड्ढों पर लॉन्ग जंप का कंपटीशन कराते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो उडुपी-मालपे रोड की है, जो उडुपी को फेमस मालपे बीच से जुड़ती है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ढेर सारे गड्डे हैं जिसकी वजह से वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
यमराज ने कराया कंपटीशन
यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यमराज के भेष में एक व्यक्ति एक बड़े गड्ढे के ऊपर लॉन्ग जंप का कंपटीशन करवा रहा है. वीडियो में भूतों के कपड़े' पहने कई पुरुष नजर आ रहे हैं जिनसे यमराज छलांग लगवा रहा है. इसके अलावा हिंदू देवता 'चित्रगुप्त' के भेष में एक शक्स भी मौजूद हो जा यमराज की मदद कर रहा होता है.
लोगों ने जाहिर की नाराजगी
यह नाटक सड़क पर गड्ढों की वजह से होने वाली समस्याओं की अधिकारियों का ध्यान खींचने के लिए किया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही यूजर्स मजे लेने के साथ-साथ सरकार से इस परेशानी का हल भी मांग रहे हैं. इसके साथ लोगों ने नाराजगी का इजहार किया है. कई लोगों ने अनोखे विरोध प्रदर्शन की तारीफ भी की है. सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि अगर समय पर इसको ठीक नहीं किया गया तो लोगों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है.