menu-icon
India Daily

विदेश में नौकरी कर रही थी महिला लेकिन वतन प्रेम ने भारत करवाई वापसी, लोग बोले- 'हमें आप पर गर्व है'

Indian Woman Quits Job: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय महिला ने विदेश में नौकरी करने पर पछतावा जाहिर किया है. महिला ने पोस्ट शेयर करते हुए सवाल पूछा कि क्या नौकरी छोड़कर उन्हें हमेशा के लिए भारत लौट आना चाहिए. महिला का मानना है कि भारत में वह उतना नहीं कमा पाएगी लेकिन कम से कम वो खुश रहेगी और अपने देश को याद नहीं करेंगी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Woman Quits Job In UK
Courtesy: Twitter

Woman Quits Job In UK: भारत में ज्यादातर युवा की इच्छा होती है कि वे एजुकेशन पूरी होने के बाद विदेश में अच्छे पैकेज पर जॉब कर सकें. इसके लिए जहां कुछ छात्र विदेश में पढ़ाई पूरी कर वहीं पर जॉब हासिल करने की कोशिश करते हैं. हालांकि, एक भारतीय महिला ने विदेश में नौकरी करने पर पछतावा जाहिर किया है. महिला ने अपनी परेशानी को बताते हुए पूछा कि क्या उन्हें हमेशा के लिए भारत लौट आना चाहिए. उनके पोस्ट ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच खलबली मचा दी है. 

3 अप्रैल 2024 को महिला ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वोटिंग पोल शेयर किया था. इसमें उन्होंने लोगों से पूछा था, "दोस्तों क्या मुझे हमेशा के लिए भारत वापस आ जाना चाहिए? जाहिर तौर पर मैं भारत में उतना नहीं कमा पाऊंगा लेकिन कम से कम मैं खुश रहूंगी, सचमुच खुश रहूंगी और लगातार अपने देश को याद नहीं करूंगी." रिजल्ट के मुताबिक 92% से ज्यादा लोगों ने 'हां' जवाब दिया था .

महिला ने शेयर किया पोस्ट

इसके बाद महिला ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में महिला लिखती हैं," फाइनली मैंने यह किया. मैंने अपनी नौकरी छोड़ दी. मैं भारत वापस आ रहा हूं. मैंने उस फैसले पर काम किया जो मेरे जीवन की दिशा बदल देगा और मैंने इसके लिए मुझे बहुत हिम्मत जुटानी पड़ी. लेकिन मैंने कर दिखाया. इन दो पोस्ट को @Parool_12 नाम की यूजर ने शेयर किया है. इस पोस्ट पर दो लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं लगभग 1,900 लोगों ने लाइक किया है. ब्रिटेन की नौकरी छोड़कर भारत लौटने की इस महिला की पोस्ट पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आई.

लोगों ने दी प्रतिक्रिया 

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "क्या तुम्हें नौकरी से निकाल दिया गया? बहुत से भारतीयों को नौकरी से निकाल दिया जाता है और उन्हें वापस आना पड़ता है क्योंकि नौकरी मिलना मुश्किल है". दूसरे यूजर ने लिखा, "'यह बहुत कठिन रहा होगा... मुझे आप पर बहुत गर्व है! शुभकामनाएं''.