लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के कई गारंटियां दी थीं. इस गारंटी कार्ड में कांग्रेस ने कहा था कि अगर उसकी सरकार बनती है तो गरीब परिवारों को हर साल एक लाख रुपये दिए जाएगें. इसी को लेकर राहुल गांधी मंच से कहते थे कि हर महीने 8500 रुपये खटाखट आपके खाते में आ जाएंगे. अब चुनाव नतीजों के अगले ही दिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित कांग्रेस दफ्तर के बाहर लाइन लग गई है. कांग्रेस की ओर से बांटा गया गारंटी कार्ड लेकर कांग्रेस दफ्तर के बाहर पहुंचीं महिलाओं को उम्मीद है कि उन्हें एक-एक लाख रुपये मिलेंगे. हालांकि, दिल्ली में अभी सरकार बनाने को लेकर प्रयास जारी हैं और आज गठबंधनों की बैठक होने वाली है.
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाएं भरी दोपहर में कांग्रेस दफ्तर के बाहर पहुंचीं. उनके हाथ में कांग्रेस की ओर से बांटा गया वह गारंटी कार्ड भी था जिसमें कांग्रेस के वादे लिखे गए थे. यहां पहुंचीं महिलाएं उस कार्ड में अपना नाम, पता भी भरकर ले आई थीं. हालांकि, उन्हें बताया गया कि अभी इसमें बहुत लंबी प्रक्रिया और समय लगेगा.
Women line up at the Congress office in Uttar Pradesh for 'guarantee card' of Rs 1 lakh.
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) June 5, 2024
They have believed and voted on Rahul Gandhi's Takatak... Takatak freebie promise.
The Congress had distributed 'guarantee cards' to several households promising Rs 1 lakh every year to the… pic.twitter.com/LxoWRkkJqB
इस गारंटी कार्ड में कहा गया था कि हर शिक्षित युवा की पहली नौकरी पक्के तौर पर दी जाएगी और 1 लाख रुपये का वेतन मिलेगा, हर गरीब परिवार की महिला को 1 लाख रुपये मिलेंगे, किसानों के लिए MSP की गारंटी वाला कानून लाया जाएगा और कर्जमाफी की जाएगी. इसके अलावा, मनरेगा में भी कम से कम 400 रुपये प्रतिदिन की मजदूरी की गारंटी दी गई थी. साथ ही, जातिगत जनगणना कराने का वादा किया गया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस दफ्तर में उन लोगों का फॉर्म जमा भी कर लिया गया है जो यहां अपना गारंटी कार्ड भरकर ले आई थीं. लाइन में लगी कई ऐसी महिलाएं भी थीं जिन्होंने कहा कि उन्हें फॉर्म नहीं मिल पाए. महिलाओं ने शिकायत की कि उन्हें फॉर्म ही नहीं मिल पाया जबकि वे लंबे समय से लाइन में भी लगी रहीं. वीडियो में देखा जा सकता है कि लाइन में लगी ज्यादातर महिलाएं मुस्लिम हैं और उनका मानना है कि इस फॉर्म के जरिए ही उनको लाखों रुपये मिलेंगे.