पापा की परी ने चलाई ऐसी स्कूटी, बाइक सवार से भिड़ी और मचा दिया सड़क पर हल्ला!

Instagram Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला खूब तेजी से ट्रैफिक नियमों को तोड़कर सड़क पर स्कूटी दौड़ा रही होती है. इस दौरान महिला गलत इंडिकेटर दे रही होती है और एक बाइक सवार से भिड़ जाती है. जिसके बाद गलती नहीं मानती है और बाइक सवार से लड़ने लग जाती है. चलिए देखते हैं इस वायरल वीडियो को.

Instagram
India Daily Live

Women Breaks Traffice Rules: सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त हर कोई ट्रैफिक नियमों का ख्याल रखता है. लेकिन लोग बिना जान की परवाह किए तेज रफ्तार से गाड़ी भी चलाते हैं और सड़क के नियमें भी तोड़ते हैं. इससे सड़क पर मौजूद लोगों को भी नुकसान पहुंचता है. इंस्टाग्राम पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सड़क पर एक महिला तेज रफ्तार से स्कूटी चलाती हुई दिखाई दे रही है. इस हादसे का पूरा वीडियो एक बाइक सवार अपने हेलमेट पर लगे गोप्रो कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ट्रैफिक नियमों की बिना परवाह किए तेजी से स्कूटी चला रही है. स्कूटी चलाते हुए बाईं तरफ जाते समय दाईं और का इंडिकेटर दे रही होती है.  कुछ समय बाद महिला बाईं ओर मुड़ती है और एक बाइक सवार से भिड़ जाती है. महिला स्कूटी से बैलेंस खोकर सड़क पर गिर जाती है. ऐसे में महिला अपनी गलती मानने की जगह वीडियो बना रहे बाइक सवार को जिम्मेदार ठहरा रही होती है. 

धीरे-धीरे बढ़ने लगी लड़ाई

बाइक चालक और साथ यात्री गलत इंडिकेटर देने के लिए महिला को डांटना शुरू कर देते हैं.  इसके बाद भी महिला ने अपनी गलत स्वीकार नहीं की और उसकी बाइक से चाबी निकाल दी. महिला यात्री पर भड़कने लग जाती है. एक शख्स महिला का साथ भी दे रहा होता है. धीरे-धीरे लड़ाई बहुत बढ़ जाती है जिसके बाद लोगों को समझ ही नहीं आया की मामला क्या है. सोशल मीडिया यूजर्स ने महिला और बाइक सवार की आलोचना की जो उसका साथ दे रहा था. 

स्क्रिप्टेड था वीडियो 

इस मामले का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है. वीडियो के बाद में पता चलता है कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड था और एक शरारत थी. महिला जिस बाइक सवार से लड़ रही होती है वह उसका क्रू मेंबर है.  इस वीडियो पर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग महिला की मदद करने वाले व्यक्ति का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. वहीं, कई लोग का कहना है कि ऐसे वीडियो देखने के बाद कोई भी किसी की मदद नहीं करेगा.