menu-icon
India Daily

Ayodhya viral video: 'आधी रात को भी करती है...', महिला ब्लिंकिट डिलीवरी एजेंट ने बताई अयोध्या नगरी की सच्चाई

इंस्टाग्राम पर bharatsehum नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में एक डिलीवरी एजेंट बताती है कि वह आधी रात को भी ब्लिंकिट के ऑर्डर डिलीवर करती है. वीडियो में एक व्यक्ति कहता है, "महिला अयोध्या में आधी रात को काम करती है. वह रात के 12 बजे भी अकेले ही ब्लिंकिट ऑर्डर डिलीवर करती है

auth-image
Edited By: Garima Singh
blinkit
Courtesy: x

Ayodhya viral video: अयोध्या एक धार्मिक नगरी है. ये शहर अब न केवल अपनी धार्मिक महत्ता के लिए बल्कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में, एक 18 साल की ब्लिंकिट डिलीवरी एजेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमे वह रात की शिफ्ट में काम करने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए दिख रही है. 

इंस्टाग्राम पर bharatsehum नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में एक डिलीवरी एजेंट बताती है कि वह आधी रात को भी ब्लिंकिट के ऑर्डर डिलीवर करती है. वीडियो में एक व्यक्ति कहता है, "महिला अयोध्या में आधी रात को काम करती है. वह रात के 12 बजे भी अकेले ही ब्लिंकिट ऑर्डर डिलीवर करती है. वह सिर्फ़ 18 साल की है." इसके बाद वह उससे सुरक्षा के बारे में सवाल करता है. महिला बिना किसी हिचक जवाब देती है, "यहां किसी भी तरह की सुरक्षा संबंधी समस्या का कोई डर नहीं है. अयोध्या में महिलाओं की सुरक्षा कोई मुद्दा नहीं है. हर 100 मीटर पर पुलिस की गाड़ियां गश्त करती है. मैं आसानी से घर पहुंच जाती हूं. यहां तक ​​कि मेरे माता-पिता ने भी चिंता करना छोड़ दिया है.' 

पहले और अब में अंतर

युवती अपने अनुभव को और गहराई से शेयर करते हुए कहती है, "पहले यह सड़क सुनसान हुआ करती थी, घाट सुरक्षित नहीं लगते थे. लेकिन अब स्थिति बिलकुल उलट है. मैं इसी रास्ते पर काम करती हूं, और अब पहले जैसी स्थिति नहीं रही." 

अयोध्या का कायाकल्प

22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर के भव्य उद्घाटन से पहले अयोध्या में बड़े पैमाने पर नवीनीकरण कार्य किए गए. शहर को एक आधुनिक हवाई अड्डा और उन्नत रेलवे स्टेशन मिला, जिसने करोड़ों तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई. इसके साथ ही, पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया, जिसका असर इस युवती जैसे आम लोगों के जीवन पर साफ दिखता है.