menu-icon
India Daily

बिना टिकट यात्रा कर रही महिला का ट्रेन में हंगामा, TTE से बोली- 'काट के टुकड़े-टुकड़े कर दूंगी'; देखें वायरल VIDEO

ट्रेन में टीटीई से एक महिला ने की अभद्रता और धमकी, वीडियो वायरल, महिला बिना टिकट यात्रा कर रही थी और टीटीई को धमकी देते हुए कहा कि 'टुकड़े-टुकड़े कर दूंगी'. देखें वायरल वीडियो.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Without Ticket Travel maharashtra Viral Video
Courtesy: social media

Akola Viral Video: ट्रेन में टिकट चेकिंग के दौरान एक महिला द्वारा टीटीई से की गई अभद्रता और धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. घटना ट्रेन संख्या 12106 (गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस) के एसी कोच A1 में हुई, जहां एक बुर्का पहने महिला बिना टिकट यात्रा कर रही थी.

जब ट्रेन टिकट परीक्षक (TTE) अमोल कुकडेकर ने महिला से शालीनता से कहा, 'मैडम, टिकट प्लीज,' तो महिला भड़क उठी. उसने तीखे स्वर में जवाब देते हुए कहा, 'किसने बोला, क्या बोला? काट के टुकड़े-टुकड़े फेंक दूंगी अगर ज्यादा बकवास की तो. जाके प्रधानमंत्री से पूछ मेरे बारे में.'

टीटीई पीछे हटा

महिला की उग्र प्रतिक्रिया देख टीटीई ने खुद को पीछे खींच लिया. वहीं मौके पर मौजूद RPF के जवान भी महिला स्टाफ की अनुपस्थिति के चलते हस्तक्षेप करने से हिचकिचाते रहे. वे बार-बार 'मैडम-मैडम' कहते हुए स्थिति को संभालने की कोशिश करते रहे.

ASI ने अगले स्टेशन को दी जानकारी

घटना की गंभीरता को देखते हुए ASI चंदुरकर ने तत्काल अगले स्टेशन शेगांव को सूचित किया. स्टेशन पर पहुँचते ही महिला कांस्टेबल निकिता तेलगोटे और टीसी कविता पवार ने बुर्का पहने महिला को ट्रेन से उतार लिया.

हिरासत में नहीं लिया गया

रेलवे सूत्रों के अनुसार यह घटना रात करीब 9 बजे की है. महिला अकेले सफर कर रही थी और चूंकि उसके साथ कोई पुरुष यात्री या संदिग्ध वस्तु नहीं थी, इसलिए उसे हिरासत में नहीं लिया गया. हालांकि उसके खिलाफ टिकट संबंधित कार्रवाई की गई है. रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है.