Akola Viral Video: ट्रेन में टिकट चेकिंग के दौरान एक महिला द्वारा टीटीई से की गई अभद्रता और धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. घटना ट्रेन संख्या 12106 (गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस) के एसी कोच A1 में हुई, जहां एक बुर्का पहने महिला बिना टिकट यात्रा कर रही थी.
जब ट्रेन टिकट परीक्षक (TTE) अमोल कुकडेकर ने महिला से शालीनता से कहा, 'मैडम, टिकट प्लीज,' तो महिला भड़क उठी. उसने तीखे स्वर में जवाब देते हुए कहा, 'किसने बोला, क्या बोला? काट के टुकड़े-टुकड़े फेंक दूंगी अगर ज्यादा बकवास की तो. जाके प्रधानमंत्री से पूछ मेरे बारे में.'
महिला की उग्र प्रतिक्रिया देख टीटीई ने खुद को पीछे खींच लिया. वहीं मौके पर मौजूद RPF के जवान भी महिला स्टाफ की अनुपस्थिति के चलते हस्तक्षेप करने से हिचकिचाते रहे. वे बार-बार 'मैडम-मैडम' कहते हुए स्थिति को संभालने की कोशिश करते रहे.
👉🏾 ट्रेन में टिकट चेकिंग के दौरान TTE ने महिला से कहा- मैडम टिकट प्लीज"
👉🏾 महिला ने कहा- किसने बोला, क्या बोला, और धक्का देते हुए कहा काट के टुकड़े टुकड़े फेंक दूंगी, ज्यादा बकवास किया तो। जाके प्रधानमंत्री से पूछ मेरे बारे में।
👉🏾 महिला के गुस्से को देख टीटीई अमोल कुकडेकर… pic.twitter.com/cz4DSpqSZv
— Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305) April 10, 2025
घटना की गंभीरता को देखते हुए ASI चंदुरकर ने तत्काल अगले स्टेशन शेगांव को सूचित किया. स्टेशन पर पहुँचते ही महिला कांस्टेबल निकिता तेलगोटे और टीसी कविता पवार ने बुर्का पहने महिला को ट्रेन से उतार लिया.
रेलवे सूत्रों के अनुसार यह घटना रात करीब 9 बजे की है. महिला अकेले सफर कर रही थी और चूंकि उसके साथ कोई पुरुष यात्री या संदिग्ध वस्तु नहीं थी, इसलिए उसे हिरासत में नहीं लिया गया. हालांकि उसके खिलाफ टिकट संबंधित कार्रवाई की गई है. रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है.