Delhi Assembly Elections 2025

Video: 'हमारे जीजू पास हो गए...' कोरियन पति की हिंदी ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, क्यूट अंदाज से जीता हिंदुस्तान का दिल

इंस्टाग्राम पर छोटे-छोटे और प्यारे पल अक्सर लोगों के दिलों को जीत लेते हैं. कोरियन पति का हिंदी बोलने का तरीका अगर सच में इतना प्यारा है, तो यह तो और भी मजेदार बन गया होगा. और जब उनके साथ नन्हा बच्चा भी हो, तो उसकी मासूमियत वीडियो में और भी चार चाँद लगा देती है.

Instagram

Korean husbands Hindi-speaking skills: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक भारतीय महिला अपने कोरियन पति की हिंदी बोलने की स्किल्स का टेस्ट करती है.  कोरियन पति ने क्यूट तरीके से हिंदी बोलकर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. 

इस वीडियो को @mylovefromkorea17 नाम की यूजर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. इंस्टा बायो के मुताबिक, महिला का नाम नेहा है. वीडियो में नेहा ने एक टैबलेट पर कुछ चीजों की तस्वीरें दिखाईं और अपने पति से हिंदी में उनके नाम पूछे. इस दौरान, उनका नन्हा बच्चा भी गोद में था, जो वीडियो को और भी प्यारा बना रहा था.

'थप्पड़... चप्पल से'

पहला सवाल 'चम्मच' पर था, जिसे उनके पति ने बिना किसी गलती के सही जवाब दिया. लेकिन असली मजा तो इसके बाद आया पत्नी ने चप्पल की तस्वीर दिखाई. फोटो देख कोरियन पति मजाक में कहता है 'थप्पड़'.  नेहा तुरंत हंस पड़ी और सही किया, लेकिन उनके पति ने फिर मजाक में कहा, 'थप्पड़... चप्पल से'. इसे सुन दोनों हंसने लगे. 

मच्छर की फोटो दिखाई 

इसके बाद पत्नी ने केला की तस्वीर देखते ही वह कंफ्यूज हो गया और रहता है, 'क्या है ये?' इस नेहा ने इसका जवाब दिया. असली मजा तब आया जब पत्नी ने मच्छर की तस्वीर दिखाई. फोटो देख वह बोला, ' तो तुम्हारे जैसा है... मच्छर! मच्छर और मक्खी को बहुत गुस्सा आता है.' इसके अलावा, नेहा पंखा और चाकू की तस्वीर दिखाती जिसे वह मजेदार अंदाज में जवाब देता है. 

हंसी से लोटपोट हुए लोग

इस वीडियो को देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं. कमेंट सेक्शन में हंसी के इमोजी और तारीफों की बाढ़ आ गई है. नेहा और उनके कोरियन पति की यह प्यारी केमिस्ट्री लोगों के दिलों को जीत रही है और उनकी क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी को और भी खास बना रही है.