Women Running Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह से वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिसे देख हंसी छूट जाती है तो कई ऐसे जिसे देख लोग हैरान रह जाते है. वायरल होने के लिए लोग बिना जान की परवाह किए खतरनाक स्टंट करने लगते हैं. ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला तेज रफ्तार से स्पीड ट्रेन के साथ दौड़ते हुए दिखाई दे रही हैं. वीडियो शेयर करने के बाद लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
महिला एक फिटनेस इन्फ्लूएंसर का नाम पीकू सिंह है. इन्फ्लूएंसर अपने अकाउंट पर वीडियो शेयर करती रहती हैं जिसमें वह लग-अलग जगहों पर दौड़ती है. इन्फ्लूएंसर द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो जल्द ही अन्य अन्य प्लेटफॉर्म पर भी आ गया.
क्लिप में, पीकू रेलवे ट्रैक के बाजू में दौड़ती हुई दिखाई दे रही हैं, जबकि एक ट्रेन उनके पास से तेजी से गुजर रही है. पीकू ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'ट्रेन के साथ दौड़ना.' इन्फ्लूएंसर का यूजर आईडी @runfitpiku है. ऑनलाइन यूजर्स को इस हरकत के पीछे के इरादे पर सवाल उठाने और इसमें शामिल जोखिम बता रहे हैं.
एक यूजर ने कहा, 'अभी भी यह समझने की कोशिश कर रहा हूं कि इसका क्या मतलब है', जबकि दूसरे ने कहा, 'क्या एक रील के लिए अपनी जान जोखिम में डालना सही है?' एक यूजर ने कहा, 'क्या उसे एक गलत कदम उठाने का एहसास भी होता है और यह खत्म हो जाता है?' इस वीडियो को एक्स पर कई यूजर्स ने एक्स पर भी शेयर किया है. पीकू की आलोचना करते हुए कहा कि उसने सिर्फ एक रील के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी.