menu-icon
India Daily

फ्लाइट में रोती हुई बच्ची को विंडो सीट न देना पड़ा भारी, Video वायरल होने पर नौकरी से किया फायर

इन दिनों एक वीडियो इंटरनेट पर एक चर्चा में बना हुआ है. इसमें एक रो रही बच्ची को महिला अपनी विंडो सीट नहीं देती है. इस घटना का वीडियो फ्लाइट में मौजूद यात्री बना लेता है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Woman Window Seat Viral Video
Courtesy: Pinterest

Woman Window Seat Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी किसी व्यक्ति का वायरल होने पॉपुलैरिटी देता है तो कभी अहितकर भी बन जाता है. इन दिनों एक वीडियो इंटरनेट पर एक चर्चा में बना हुआ है. इसमें एक रो रही बच्ची को महिला अपनी विंडो सीट नहीं देती है. इस घटना का वीडियो फ्लाइट में मौजूद यात्री बना लेता है.

जब महिला का यह वीडियो इंटरनेट पर हुआ तो उसे काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. इस वीडियो से महिला के जीवन पर भी खूब प्रभाव पड़ा है और उसकी नौकरी चली गई. अब इस घटना को लेकर इंटरनेट पर यूजर्स दो हिस्सों में बंट गए हैं.

वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर  @OliLondonTV नाम के यूजर ने अपने अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'एक महिला ने रोते हुए बच्चे को अपनी विंडो सीट देने से इनकार कर दिया. क्लिप वायरल होने के बाद इंटरनेट यूजर्स महिला को लेकर खूब खरी खोटी सुना रहे हैं. ऐसे में पैसेंजर ने एयरलाइन के खिलाफ केस कर दिया है.

यूजर ने पोस्ट में क्या लिखा?

यूजर ने पोस्ट में आगे लिखा है, 'जेनिफर कास्त्रो, जो ब्राजील में GOL एयरलाइंस की फ्लाइट में खिड़की वाली सीट पर बैठी थीं, उन्होंने रोते हुए बच्चे को अपनी सीट देने से मना करने पर यात्रियों द्वारा परेशान किया गया और शर्मिंदा किया गया. उनका एक वीडियो बनाया गया था जो बाद में वायरल हो गया और उन्होंने दावा किया कि उन्हें बैंकर के रूप में अपनी नौकरी से निकाल दिया गया था और अब वे ऑनलाइन नफरत के कारण अपने घर से बाहर नहीं निकल सकती हैं.'

पोस्ट में यह भी कहा, 'वे अपनी निर्धारित सीट पर बैठी थीं, तभी एक रोता हुआ बच्चा रोने लगा क्योंकि वह खिड़की के पास बैठना चाहता था, लेकिन कास्त्रो ने ब्राजील में GOL एयरलाइंस की घरेलू फ्लाइट में बैठने से मना कर दिया.उन्होंने अब एयरलाइन के खिलाफ मुकदमा दायर किया है, क्योंकि उन्होंने बताया कि वीडियो के बाद उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई है.'