menu-icon
India Daily

Mahakumbh 2025: त्रिवेणी संगम में महिला ने पति को लगवाई ऑनलाइन डुबकी, वीडियो देख यूजर्स बोले, 'ये है असली गोपी बहू'

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का एक और अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में एक महिला त्रिवेणी संगम के पवित्र जल में खड़ी है, जहां वह अपने पति के साथ वीडियो कॉल पर अपना फोन पकड़े हुए है.जो तीर्थयात्रा में शामिल नहीं हो पाया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
woman made her husband take a dip in the Triveni Sangam
Courtesy: x

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का एक और अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में एक महिला त्रिवेणी संगम के पवित्र जल में खड़ी है, जहां वह अपने पति के साथ वीडियो कॉल पर अपना फोन पकड़े हुए है.जो तीर्थयात्रा में शामिल नहीं हो पाया.

भक्ति के एक असामान्य भाव में, वह फोन को पवित्र नदी में डुबो देती है, जिससे उसके पति को 'आभासी पवित्र डुबकी' लगाने का मौका मिलता है. इंटरनेट पर यह वीडियो सामने आने के बाद तुरंत वायरल हो गया.

इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो 

इंटरनेट पर यह वीडियो सामने आने के बाद तुरंत वायरल हो गया, जिससे ऑनलाइन प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. जहां कुछ यूजर्स ने उनके विश्वास की प्रशंसा की, तो वहीं अधिकांश ने इस कृत्य को मनोरंजक बताया. इंस्टाग्राम के कमेंट सेक्शन में चुटकुलों और मीम्स की बाढ़ आ गई है.

यूज़र्स ने लिए वीडियो के मजे 

एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, "आज मैंने कुंभ में ऑनलाइन स्नान करके पाप धोए।" एक अन्य ने व्यंग्यात्मक टिप्पणी की, "ऐसे लोगों को ही पक्के सनातनी कहा जाता है और अंधभक्त और बुद्धि से मूर्ख और अनपढ़ गंवार।" एक तीसरे उपयोगकर्ता ने मजाक में कमेंट किया, "सोचो अगर मोबाइल डूब जाता तो पति को मोक्ष की प्राप्ति हो जाती."