Viral News: सुबह-सुबह ऑफिस के लिए तैयार होना किसी चुनौती से कम नहीं होता, जब आपके घर में बच्चे भी हो. अक्सर सुबह समय की कमी महसूस की जाती है. कई बार ऐसा होता है कि छोटी-छोटी बात जैसे- नाश्ता, साफ सफाई, टिफिन आदिक को लेकर घर के अंदर मौजूद कपल झगड़ भी लेते हैं, लेकिन आपका रिएक्शन कैसा होगा, जब आपको पता चले कि कपल वॉशरूम के अंदर रखे ब्रा को लेकर आपस में झगड़ा कर ले. ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल खबर के मुताबिक, मामला यूके का है. महिला ने ब्रा को लेकर अपने हसबैंड से हुए झगड़े की पूरी कहानी mumsnet.com पर शेयर की है. महिला के मुताबिक, वो अक्सर नहाने के बाद अपनी ब्रा को वॉशरूम के अंदर रखे गर्म रॉड पर छोड़ देती है, ताकि वो गर्म होकर सूख जाए. ऐसा वो पिछले कई सालों से करती आ रही है.
महिला के मुताबिक, एक दिन उसके नहाने के बाद उसके हसबैंड वॉशरूम में गए और जब वे बाहर आए, तो तेज आवाज में कहा कि तुम्हें अपने ब्रा को गर्म रॉड के ऊपर छोड़ने के बजाए, कहीं और रखने की जरूरत है, तुम्हें अपनी इस आदत को बदलना होगा. हसबैंड की बात सुनकर महिला चौंक गई.
महिला का कहना था कि घर में उसके पति के अलावा एक सौतेला बेटा है, जो नाबालिग है. हसबैंड ने वॉशरूम में ब्रा के न छोड़ने और किसी दूसरी जगह रखने के पीछे तर्क देते हुए कहा कि घर में जवान और नाबालिग बेटा है, इसलिए उसे ब्रा को जहां-तहां नहीं रखना चाहिए. महिला ने कहा कि मेरे पति ने जो कुछ कहा वो बिलकुल अनुचित था. मुझे भयानक गुस्सा आया.
मम्सनेट पर अपनी कहानी शेयर करते हुए महिला ने बताया कि मैं रोजाना सुबह नहाने के बाद बाथरूम में ही तैयार होती हूं. रात को भी मैं अपने यूज्ड कपड़े को धोने के बाद बाथरूम में लगे गर्म रॉड पर ही छोड़ देती हूं. इसमें मेरी ब्रा भी शामिल है. ऐसा करने के पीछे की वजह के बारे मे महिला ने बताया कि इसे रॉड पर छोड़ने से वो सूख जाता है.
महिला ने बताया कि मेरे पति आज उठे और वॉशरूम में नहाने के बाद ब्रा लेकर आए और हमारे कमरे में रख दी. जब मैंने उन्हें ऐसा करते हुए देखा, तो पूछा कि आखिर आपने ऐसा क्यों किया? तो हसबैंड ने जवाब दिया कि घर में नाबालिग बच्चा है, जो जवान हो रहा है, ऐसे में अंडरगार्मेंट्स को इधर-उधर रखना सही नहीं है.
हसबैंड के तर्क पर महिला ने कहा कि ये बिलकुल मजाक जैसा है. ये (ब्रा) सिर्फ कपड़े का एक टुकड़ा ही तो है, जिसे 99 फीसदी महिलाएं हर दिन पहनती हैं. ये शेंसुअल (कामुक) नहीं है, ये बस एक ब्रा है, जिसे मैंने बाथरूम में छोड़ दिया था. महिला की इस कहानी पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दी. 85 फीसदी यूजर इस बात से सहमत थे कि महिला के हसबैंड को ब्रा को लेकर इतना बवाल नहीं करना चाहिए था. महिला ने कुछ भी गलत नहीं किया है.
एक यूजर ने महिला के हसबैंड को मुर्ख बताया. एक अन्य ने लिखा कि क्या बकवास है? एक मम्सनेट्टर यूजर ने लिखा कि ये सिर्फ एक ब्रा है, इसमें कुछ भी गलत नहीं है. एक अन्य यूजर ने हसबैंड का समर्थन करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि बहुत से किशोर नाबालिग अपनी सौतेली मां के अंडरवियर को देखकर कुछ न कुछ सोचते होंगे, भले ही ब्रा को वॉशरूम में छोड़ना कितना भी सामान्य क्यों न हो. एक अन्य ने कहा कि महिला के सौतेले बेटे को उसकी ब्रा देखकर अजीब फील हो सकता है.