जिस पटरी पर दौड़ती है मेट्रो, वहां भागने लगी महिला...देवदूत बने सुरक्षाकर्मी!
दिल्ली मेट्रो से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक महिला ने मेट्रो ट्रैक पर दौड़त रही थी. हालांकि वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने सूझबूझ से महिला को सही सलामत बचा लिया. वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दिल्ली मेट्रो के अंदर से आयदिन ऐसी खबर या वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसे देखने के बाद ऐसा लगता है कि मेट्रो सफर के लिए नहीं सेल्फी, वीडियो का एक प्वाइंट बन गया है. कभी अश्लील हरकत तो कभी सीट के लड़ाई, कभी महिलाओं में आपसी झगड़ा. इन सब ने तो दिल्ली मेट्रो को पूरी तरह से बदनाम कर रखा है.
ऐसे में मेट्रो संबंधित एक और खबर सामने आ रही है जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे ये लोगों को हो क्या रहा है. कब सुधरेंगे. या ऐसी क्या परेशानी है जो इस तरह के स्टेप उठाने पड़ रहे हैं. वो तो गनीमत है स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की जो अपनी सूझबूझ से तुरंत एक्शन में आ जाते हैं और किसी भी बड़े से बड़े हादसे को टालने में कामयाब हो जाते हैं.
मेट्रो के आगे महिला ने लगाई छलांग
दरअसल दिल्ली के राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन के पास एक महिला मेट्रो ट्रैक पर दौड़ती हुई पाई गई. महिला ने सुसाइड करने के उद्देश्य से पटरी पर छलांग लगा दी. वहीं महिला का यह कृत्य यात्री के मोबाइल फोन में कैद हो गया, जिसमें इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सुरक्षाकर्मी ने बचाई महिला की जान
इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे तीन सुरक्षाकर्मी भागते हुए दिखाई दे रहे हैं और सामने से आ रही मेट्रो ट्रेन ट्रैक पर खड़ी है. इसके बाद सुरक्षाकर्मी महिला को उठाकर प्लेटफार्म की ओर ले जाते हैं. पुलिस के मुताबिक इस घटना बुधवार यानी 4 अगस्त की है.
परेशान थी महिला
जानकारी के अनुसार महिला परेशान थी. इसलिए पटरी पर कूद गई, हालांकि समय रहते सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और मेट्रो पुलिस को सौंप दिया गया. जहां महिला की काउंसलिंग के बाद उसे उसके परिवार को सौंप दिया गया है.