एक महिला के दो पति! फिर भी थी परेशान, जीवन में नहीं मिल रहीं थी खुशियां; तीसरे ने जिंदगी में भर दिए रंग

Woman Having Three Husband: अमेरिका की केन्या स्टिवेंस का अनोखा परिवार इस समय चर्चा में सबसे अलग है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में केन्या ने अपने जीवन में तीसरे आदमी की एंट्री के बारे में खुलासा किया है. यह तीसरा शख्स उनका बॉयफ्रेंड है, जबकि पहले से उनके दो पति हैं.

Instagram
Babli Rautela

Woman Having Three Husband: दुनिया में रिश्तों की परिभाषा समय-समय पर बदलती रही है. पहले लोग एक पार्टनर के साथ रहते हुए दूसरे के बारे में सोचते तक नहीं है. लेकिन अब वहीं लोग दूसरे पार्टनर के साथ रह भी रहे हैं. ऐसा ही एक हैरान करनेे वाला मामला अमेरिका की केन्या स्टिवेंस का देखा गया है जहां उनका अनोखा परिवार इस समय चर्चा में सबसे अलग है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में केन्या ने अपने जीवन में तीसरे आदमी की एंट्री के बारे में खुलासा किया है. यह तीसरा शख्स उनका बॉयफ्रेंड है, जबकि पहले से उनके दो पति हैं.

दो शादियों के बाद हुई बॉयफ्रेंड की एंट्री

केन्या स्टिवेंस ने पहली शादी कार्ल नाम के एक व्यक्ति से 26 साल पहले की थी, जो एक बिजनेसमैन हैं. बाद में, उन्होंने टाइगर नाम के इन्वेस्टर से दूसरी शादी की, जिनके साथ वह पिछले 10 सालों से रह रही हैं. दोनों पति एक ही घर में केन्या के साथ रहते हैं. हाल ही में, उन्होंने डेविड नाम के एक शख्स को बॉयफ्रेंड के रूप में अपने परिवार का हिस्सा बनाया.

वायरल वीडियो में केन्या को डेविड से मिलने के लिए घर की घंटी बजने पर दौड़ते हुए देखा जा सकता है. घर में पहले से मौजूद उनके दोनों पति इस मुलाकात को लेकर चिंतित नजर आए, लेकिन बाद में उन्होंने डेविड का स्वागत किया.

दो पतियों के साथ रह रही केन्या

वीडियो में टाइगर कहते हैं, 'जब मैंने डेविड से पहली बार मुलाकात की, तो मैं नहीं जानता था कि क्या उम्मीद करनी चाहिए. लेकिन अब हम सब एक ही घर में साथ रह रहे हैं.' इसके साथ ही वीडियो के वायरल होने के बाद इस अनोखे रिश्ते ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इंस्टाग्राम पर वीडियो को 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. और लोग इसपर अलग अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'यह शर्मनाक है कि लोग अपने निजी जीवन को इस तरह दिखाते हैं.' जबकि दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा कि, 'मैं अकेली हूं, और ये महिला तीन पुरुषों के साथ रह रही है.' इसके साथ ही कुछ लोगों ने केन्या की ईमानदारी और खुशमिजाजी की तारीफ की.