38 साल की मां अपनी बेटी के पति से हुई प्रेग्नेंट, हो रही थी घुटन तो खुद ही बता दिया कड़वा सच

Viral News: महिला जब अपने बेटी के बॉयफ्रेंड से प्रेग्नेंट हुई तो उसने इस बात की जानकारी अपनी बेटी को नहीं दी.

Social Media

Viral News: एक महिला ने 16 साल से दबाकर रखे एक गुप्त राज को खोला है. महिला ने इस राज को बताते हुए कहा कि कई सालों से वह इस राज को राज रखकर बहुत परेशानन थी. उसने बताया कि वह अपनी बेटी के एक्स बॉयफ्रेंड से प्रेग्नेंट हो गई थी. इतना ही नहीं. प्रेग्नेंट होने के बाद उसने चुपके से अपने बेटी को बताए बिना गर्भपात भी कराया. इस बात की जानकारी उसके बेटी को नहीं थी.  महिला ने Reddit पर सालों से दबी हुई कहानी को उजागर करके अपने मन के बोझ को हलका कर लिया है. इसमें एक दिलचस्प बात यह है कि बाद में उसकी बेटी और उसके बॉयफ्रेंड का पैचअप भी हो गया था और दोनों की शादी भी हो चुकी है.

महिला ने बताया कि वह 38 वर्ष की थी और उस समय शराब और ड्रग्स की लत से जूझ रही थी. उसकी बेटी, जो उस समय 18 वर्ष की थी, एक 24 वर्षीय लड़के, हैरी, को डेट कर रही थी. हैरी भी मादक पदार्थों के दुरुपयोग से परेशान था, और यह स्थिति महिला के लिए और भी कठिन बना रही थी.

कुछ समय बाद, महिला की बेटी ने हैरी से ब्रेकअप कर लिया और उसे छोड़ दिया. इसके बाद हैरी ने महिला से संपर्क किया और उसका पीछा करना शुरू कर दिया. पहले तो महिला ने इस रिश्ते को नकारा किया, लेकिन हैरी ने उसे कोकीन का लालच दिया, और वह अंततः उसके प्रस्ताव को स्वीकार कर बैठी. यह रिश्ता कुछ महीने तक चलता रहा और इसमें शराब और ड्रग्स की भूमिका अहम रही.

बेटी के एक्स से प्रेग्नेंट होने के बाद कराया गर्भपात

कुछ समय बाद, महिला को एहसास हुआ कि वह हैरी से गर्भवती है. इस स्थिति में वह बेहद घबराई हुई थी, और उसने बिना किसी से मदद लिए गर्भपात का फैसला लिया. महिला ने यह सब गुपचुप तरीके से किया और कभी भी हैरी से इस बारे में बात नहीं की. उसके मन में बहुत गहरी पश्चाताप की भावना थी, लेकिन उसने अपनी बेटी के सामने कभी यह राज नहीं खोला.

बेटी का हो गया पैचअप

दो साल बाद, एक अजीब मोड़ पर महिला की बेटी ने हैरी के साथ फिर से अपने रिश्ते को शुरू कर लिया. अब हैरी ने अपनी जिंदगी को सही दिशा में मोड़ लिया था और वह अपनी पुरानी आदतों से बाहर आ चुका था. महिला को डर था कि उसका भूतकाल कभी सामने न आ जाए, इसलिए उसने हैरी से इस बारे में चुप रहने की बात की. हैरी ने भी इस विषय को चुप्पी में रखने का वादा किया, और यही निर्णय उसे राहत प्रदान करता था.

महिला की बेटी एक बच्चे की है मां

16 साल बीत चुके हैं और अब हैरी और महिला की बेटी शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है. हालांकि समय काफी बीत चुका है, महिला आज भी अपने अतीत से जुड़ी हुई भावना और अपराधबोध को महसूस करती है. उसे लगता है कि हैरी के साथ जो अजीब सी चुप्पी है, वह कभी खत्म नहीं होगी.