Delhi Assembly Elections 2025
India Daily

'थूक बेचो डॉलर कमाओ', इस महिला को मिला नौकरी करने का अजीबो-गरीब ऑफर

Viral News: सोशल मीडिया पर एक महिला वायरल हो रही है. ये महिला इसलिए वायरल हो रही है क्योंकि उसे नौकरी का एक अजीबो-गरीब ऑफर आया है. महिला गंदे जॉब ऑफर के अनुभव को एक इंटरव्यू में शेयर किया. दरअसल, महिला को थूक बेचने का जॉब ऑफर मिला था. जॉब ऑफर करने वाले व्यक्ति ने अच्छी सैलरी भी देने की बात कही थी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Viral News
Courtesy: Social Media
फॉलो करें:

Viral News: आज के समय में नौकरी पाना बहुत मुश्किल का काम है. अगर किसी की नौकरी चली जाए तो उसे दूसरी नौकरी हासिल करने में बड़ी दिक्कत होती है. हालांकि, कई बार होता है कि आपको सामने से यानी किसी कंपनी से नौकरी का ऑफर मिल जाता है. लेकिन जो जॉब ऑफर होती है वह अजीब तरह की होती है. ऐसा ही एक जॉब ऑफर एक महिला को आया है जो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, महिला को किसी ने थूक बेचने का जॉब ऑफर किया है.

जिस महिला का थूक बेचने का जॉब ऑफर मिला है उसका नाम हेली वेल्च है. वह सोशल मीडिया पर 'हॉक तुआ गर्ल' के नाम से जानी जाती हैं. उनकी काफी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने एक इंटरव्यू में इस जॉब ऑफर के बारे में खुलासा किया है.    

शख्स ने दिया महिला को थूक बेचने का जॉब ऑफर

हैली वेल्च ने बताया कि उन्होंने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. इस बीच उन्हें एक अजीबो-गरीब नौकरी का ऑफर आया. एक आदमी ने महिला को एक जार दिखाया. उस जार में थूक था. आदमी ने महिला से कहा कि उसे इस जार में मौजूद थूक को सेल करना होगा.

शख्स ने महिला को इस नौकरी का ऑफर देते हुए कहा कि अगर वह इस जॉर के थूक को बेच लेती है तो उसे 600 डॉलर मिलेंगे.

ऑफर मिलने पर महिला का आया गुस्सा

हैली वेल्च ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने इस नौकरी के बारे में खूब सोचा. उन्हें बहुत गुस्सा भी आया लेकिन उन्होंने अपने गुस्से को कंट्रोल किया. 

महिला को मिला इस तरह का जॉब ऑफर इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस ऑफर के बारे में लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.